बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, अऊ बारी का जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. जिले में धीमे गौठान निर्माण के कारण 50 से अधिक गौठान अधूरे हैं. जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड क्रमांक 10 में निर्माणाधीन गौठान में अव्यवस्था का आलम है. यहां निर्माणाधीन गौठान में मवेशियों को चारा पानी के अभाव में रखा गया है, जिससे मवेशियों की मौत हो रही है. हाल ही में 4 मवेशियों की मौत हो गई है.
नगर पालिका प्रशासन ने आवारा मवेशियों को कोबिया वार्ड के निर्माणाधीन गौठान में रखा है, जिसके लिए न चारा, न पानी और न ही छाया है. यही वजह है कि यहां चार मवेशियों की मौत हो गई है. आधे-अधूरे बने गौठान में गंदगी कचरा और कीचड़ पसरा है. वहीं मवेशियों को 24 घंटे खुले आसमान के नीचे रखा गया है, जिससे मवेशी बीमार हो रहे हैं. अब तक 4 मवेशी की मौत भी हो चुकी है.
पार्षद ने शासन-प्रशासन पर साधा निशाना
नगर पालिका पार्षद नीतू कोठारी ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन गौठान में 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है. नगर पालिका ने यहां मवेशियों को लाकर छोड़ दिया है. गौठान में चारा और पानी का व्यवस्था नहीं की गई है. इतना ही नहीं मवेशियों को खुले आसमान के बीच रखा गया है, जो गलत है.
नगर पालिका CMO के बयान पर लापरवाही
मामले में नगर पालिका CMO होरी सिंह ने कहा कि कोबिया वार्ड 10 में गौठान निर्माणाधीन है, काम चालू है. किसानों की परेशानी को देखते हुए वहां मवेशियों को रखा गया था, जिन्हें अब छोड़ दिया गया है. नगर पालिका CMO के बयान से साफ लापरवाही दिख रही है.