बेमेतरा: नवागढ़ थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मवेशी तस्करों(cattle smugglers arrested in Bemetara) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 38 मवेशियों को ट्रक में भरकर नागपुर ले जाते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात 3 बजे पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक, बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
पूरी घटना शनिवार रात करीब 2-3 बजे की है. जब मुखबिर ने गांगपुर गांव में मवेशियों को ट्रक में भरने की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस प्रतापपुर पहुंच गई और करीब 3 बजे ट्रक को रुकवाया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन 4 सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. ट्रक में 38 मवेशी भरे हुए थे.
बेमेतरा के धनगांव में ग्रामीणों ने पकड़े दो मवेशी तस्कर
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- मनीष बंजारे, 38 वर्ष, निवासी जरहागांव
- अशोक श्रीवास, 27 वर्ष, निवासी तखतपुर
- मालिक राम पात्रे, 42 वर्ष, निवासी देवगढ़िया कुंडा
- हेमराज कुर्रे, 23 वर्ष, निवासी देवगढ़िया कुंडा
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
जिले के कई गांव में मवेशी तस्कर सक्रिय
बता दें कि बेमेतरा जिले में लंबे समय से मवेशी तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी जिले के दाढ़ी, देवरबीजा, खंडसरा, धनगांव में मवेशियों को मुखबिरों की सूचना पर पकड़ा गया था. जिले में मवेशी तस्करों के दलाल गांव-गांव में सक्रिय है. जिसके कारण लगातार तस्करी की वारदात सामने आती रहती है.