बेमेतरा : जिले के नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति कुंरा के अंतर्गत आने वाले 16 गांव के किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात की. टोकन कटने के बाद भी धान नहीं लिए जाने के संबंध में जानकारी दी.
किसानों ने कलेक्टर को बताया कि सेवा सहकारी समिति में डंप धान बारिश की भेंट चढ़ चुका है और सब सेवा सहकारी समिति गांवों में मुनादी कराकर किसानों से धान की रखवाली करने की बात कर रहा है.
टोकन कटने के बाद नहीं बिके 36 हजार क्विंटल
ग्राम कुंरा पूर्व सहकारिता और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल का गृह ग्राम है, जहां के किसान धान खरीदी नहीं होने से परेशान हैं. गांव के किसान सतीश मिश्रा ने बताया कि उपार्जन केंद्र के अंतर्गत 16 गांव आते हैं, जहां 13 फरवरी से धान खरीदी बंद है. कुंरा में टोकन कटने के बाद भी 774 किसानों के 36 हजार क्विंंटल धान का तौल नहीं किया गया है. धान खरीदी केंद्र में रखे हैं जो बारिश में पूरी तरह भीग चुका है.
कलेक्टर से किया मुलाकात
किसान संतोष कुमार ने बताया कि सेवा सहकारी में टोकन कटने के बाद धान रखवा लिया गया था, जिसके बाद भी धान नहीं लिया गया है और धान पूरी तरीके से बारिश की भेंट चढ़ चुका हैं. अब सेवा सहकारी समिति गांव में मुनादी करा रही है और किसानों से अपने धान की रखवाली सेवा सहकारी समिति में आकर करने को कह रही है, जो पूरी तरह से गलत है. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर से मुलाकत कर समाधान की मांग की है.