बेमेतरा: माता भद्रकाली मंदिर के सामने किराना दुकान से शटर तोड़कर नगदी चोरी करने वाले तीन चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 30 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुखबीर की सूचना पर संदेह के आधार पर 3 लोगों से पूछताछ की गई, जिन दौरान उन्होंने अपराध करना कबूल किया है.
पढ़ें-नशे पर नकेल: नशीली कफ सिरप और कैप्सूल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
11 जुलाई की रात किराना दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई थी. तरुण सचदेव अपने किराना स्टोर से 2 लाख 40 हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस को मुखबीर से 3 संदेहियों की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ शुरू, पूछताछ में संदेहियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शटर का ताला तोड़ा और अंदर जाकर दुकान में रखे रुपये चोरी कर लिए और शटर पहले की तरह की बाहर से बंद कर फरार हो गए. सभी आरोपी वार्ड 17 बाजार पारा के रहने वाले हैं. आरोपियों ने चोरी की कुछ रकम खर्च करने की जानकारी दी.
चोरी की रकम बरामद
सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी आबिद अली से 80 हजार रुपए, दीपक यादव से 83 हजार 560 रुपए और शंकर यादव से 73 हजार 200 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी की कुल 2 लाख 36 हजार 760 रुपए जब्त कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.