ETV Bharat / state

बेमेतरा: राइस मिल संचालक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा के कण्डरका में राइस मिल संचालक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कुल 5 लाख 88 हजार 255 रुपये की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.

3 accused of cheating from rice mill arrested
राइस मिल संचालक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:00 PM IST

बेमेतरा: जिले के कण्डरका में राइस मिल संचालक से 5 लाख 88 हजार 255 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.

पूरा मामला बेरला थाना के कण्डरका चौकी क्षेत्र के शांति राइस मिल का है. इस पूरी घटना के बाद राइस मिल के मालिक उदयराज सिंघानिया ने अपराध दर्ज कराया था कि एक ट्रक चालक अभिजीत पांडेय ने 253 क्विंटल चावल गंतव्य स्थान की जगह किसी और स्थान पर ले गया है, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार 255 रुपये है.

राइस मिल संचालक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से कुल 134 कट्टा चावल और 2 फर्जी नंबर प्लेट जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक, 134 कट्टा चावल की कीमत 15 लाख 4 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं घटना में उपयोग किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

रायगढ़: व्यापारी से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल बरामद

आरोपी पहले भी कर चुके हैं चावल की हेराफेरी
कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने महासमुंद जिले के बसना में कृष्णा राइस मिल में भी चावल की हेराफेरी की थी. इस मामले में भी आरोपियों ने महाराष्ट्र पासिंग की फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

बेमेतरा: जिले के कण्डरका में राइस मिल संचालक से 5 लाख 88 हजार 255 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.

पूरा मामला बेरला थाना के कण्डरका चौकी क्षेत्र के शांति राइस मिल का है. इस पूरी घटना के बाद राइस मिल के मालिक उदयराज सिंघानिया ने अपराध दर्ज कराया था कि एक ट्रक चालक अभिजीत पांडेय ने 253 क्विंटल चावल गंतव्य स्थान की जगह किसी और स्थान पर ले गया है, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार 255 रुपये है.

राइस मिल संचालक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से कुल 134 कट्टा चावल और 2 फर्जी नंबर प्लेट जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक, 134 कट्टा चावल की कीमत 15 लाख 4 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं घटना में उपयोग किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

रायगढ़: व्यापारी से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल बरामद

आरोपी पहले भी कर चुके हैं चावल की हेराफेरी
कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने महासमुंद जिले के बसना में कृष्णा राइस मिल में भी चावल की हेराफेरी की थी. इस मामले में भी आरोपियों ने महाराष्ट्र पासिंग की फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.