बेमेतरा : साजा थाना क्षेत्र (Saja police station area) के अंतर्गत माटरा निवासी योगेश वर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारे कोई और नहीं मृतक के नौकर निकले. आरोपियों ने 18 हजार रुपये मजदूरी न मिलने पर योगेश की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में ठिकाने लगा दिया.
महज 18 हजार के लिए उतारा मौत के घाट
योगेश वर्मा अपने घर से 16 जून की रात 9 बजे मोटरसाइकिल से निकले थे. सुबह तक वापस न आने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. योगेश के पिता ने पुलिस दिए बयान में बताया कि परिचितों में अंतिम बार उनके बेटे को गांव के छत्रपाल वर्मा और कुलेश्वर के साथ जाते देखा था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया की उन्होंने महज 18 हजार रुपये के लिए योगेश वर्मा की हत्या की थी.
बिलासपुर में उधार के 300 रुपये मांगने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मजदूरी का पैसा नहीं दे रहा था योगेश
पुलिस के मुताबिक मृतक योगेश से आरोपी छत्रपाल वर्मा को 10 हजार और कुलेश्वर को 8 हजार रुपये मजदूरी का लेना था. इसे योगेश नहीं दे रहा था. इस कारण आरोपियों ने काम भी छोड़ दिया था. आरोपी योगेश से काफी नाराज भी चल रहे थे. दोनों आरोपियों ने योगेश को 16 जून को लड़की से मिलवाने का झांसा देकर बरगांव के एक स्कूल में बुलाया और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था. मृतक योगेश की बाइक जितेंद्र पटेल के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने भी उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.