ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिले में 22 नए COVID पॉजिटिव की हुई पहचान, 82 वर्षीय बुजुर्ग को भी कोरोना - Bemetra CMHO

बेमेतरा जिले में शनिवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सभी मरीज पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए लोग हैं. इसके साथ ही जिले में 152 एक्टिव केस हैं.

Collectorate
कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:43 AM IST

बेमेतरा: जिले में शनिवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. इसमें 11 महिला और 11 पुरुष हैं. सर्वाधिक मरीज बेमेतरा ब्लॉक में मिले हैं. ग्राम छिरहा में सैंपल जांच में 82 साल के बुजुर्ग का सैंपल पॉजिटिव आया है. छिरहा निवासी बुजुर्ग जिले में अब तक पॉजिटिव सामने आए मरीजों में सबसे अधिक आयु वाले हैं. वही नांदघाट में सबसे कम 5 साल की बच्ची का सैंपल पॉजिटिव आया है. बच्ची के साथ उसके परिवार के तीन और सदस्यों का सैंपल पॉजिटिव आए हैं.

Medical bulletin
मेडिकल बुलेटिन

पढ़ें- रायपुर: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

संक्रमित मरीजों में जिले में गत 7 दिनों के दौरान लगभग प्रतिदिन 20 मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को 22 मरीजों की पहचान हुई है. बेमेतरा ब्लॉक में 14 मरीज मिले हैं. नवागढ़ ब्लॉक से 6, साजा ब्लॉक से 1, बेरला ब्लॉक से 1 पॉजिटव की पहचान की गई है.जिले में अब तक कुल 15,383 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 14,938 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 486 पॉजिटिव मरीजों में से 334 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में 152 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जिला अस्पताल में एंटीजन किट की कमी

जिले में जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या और उनके संपर्क में रहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जिले में एंटी किट से 141 सैंपल लिए गए हैं. सभी सैंपल संपर्क में आने वालों का लिए गए हैं. इसके अलावा 50 सैंपल एनटीपीसीआर से लिया गया. 21 सैंपल टू नॉट टू से लिया गया है. जिला अस्पताल में शनिवार को एंटीजन किट से सैंपल लेने का कार्य प्रभावित रहा है, जिसकी वजह से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि आपात स्थिति के लिए किट बचा कर रखे गए हैं. रविवार को प्राप्त होने के बाद फिर से जांच शुरू की जाएगी.

बेमेतरा: जिले में शनिवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. इसमें 11 महिला और 11 पुरुष हैं. सर्वाधिक मरीज बेमेतरा ब्लॉक में मिले हैं. ग्राम छिरहा में सैंपल जांच में 82 साल के बुजुर्ग का सैंपल पॉजिटिव आया है. छिरहा निवासी बुजुर्ग जिले में अब तक पॉजिटिव सामने आए मरीजों में सबसे अधिक आयु वाले हैं. वही नांदघाट में सबसे कम 5 साल की बच्ची का सैंपल पॉजिटिव आया है. बच्ची के साथ उसके परिवार के तीन और सदस्यों का सैंपल पॉजिटिव आए हैं.

Medical bulletin
मेडिकल बुलेटिन

पढ़ें- रायपुर: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

संक्रमित मरीजों में जिले में गत 7 दिनों के दौरान लगभग प्रतिदिन 20 मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को 22 मरीजों की पहचान हुई है. बेमेतरा ब्लॉक में 14 मरीज मिले हैं. नवागढ़ ब्लॉक से 6, साजा ब्लॉक से 1, बेरला ब्लॉक से 1 पॉजिटव की पहचान की गई है.जिले में अब तक कुल 15,383 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 14,938 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 486 पॉजिटिव मरीजों में से 334 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में 152 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जिला अस्पताल में एंटीजन किट की कमी

जिले में जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या और उनके संपर्क में रहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जिले में एंटी किट से 141 सैंपल लिए गए हैं. सभी सैंपल संपर्क में आने वालों का लिए गए हैं. इसके अलावा 50 सैंपल एनटीपीसीआर से लिया गया. 21 सैंपल टू नॉट टू से लिया गया है. जिला अस्पताल में शनिवार को एंटीजन किट से सैंपल लेने का कार्य प्रभावित रहा है, जिसकी वजह से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि आपात स्थिति के लिए किट बचा कर रखे गए हैं. रविवार को प्राप्त होने के बाद फिर से जांच शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.