बेमेतरा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर तैयारी जारी है. बेमेतरा जिले में इस बार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाई स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में जहां 20 हजार 234 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षा में 9 हजार 618 विद्यार्थी परीक्षा देगें. जिले में इस बार सभी 72 हाई स्कूल और 94 हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
10 फरवरी से होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
पिछले 5 सालों में इस बार सर्वाधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
पिछले 5 सालों की अपेक्षा जिले में इस वर्ष अधिक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेगें. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण इस सत्र में स्कूल नहीं खोले जा सके हैं. स्कूल बंद होने के बाद भी जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ ब्लॉक में इस सत्र में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. इस साल कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा
गत वर्ष थे 10वीं व 12वीं में परिक्षार्थी
बीते साल कक्षा दसवीं में जहां 14 हजार 647 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल कक्षा दसवीं में 20 हजार 234 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं कक्षा 12वीं में बीते साल जहां 8 हजार 702 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार 9 हजार 618 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन रिकॉर्ड में पंजीयन कराने वाले परीक्षार्थियों का रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है. जिस तरह से विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है उसे देखते हुए और भी संख्या और बढ़ने के आसार हैं.