बेमेतरा : बेमेतरा नगर पालिका में पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद अध्यक्ष न बन पाने को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष अपना इस्तीफा दे दिया. वहीं भाजपा के दो पार्षद वार्ड क्रमांक 16 से नीलू राजपूत और वार्ड क्रमांक 18 से घनश्याम ताम्रकार ने अपना इस्तीफा नहीं दिया, जिससे बीजेपी में अंदरूनी कलह होने सवाल उठ रहे हैं.
'जल्दबाजी में नही दूंगा इस्तीफा'
पार्षद नीलू राजपूत ने कहा कि, 'मुझे संगठन पर विश्वास है. मुझे अपने ऊपर भी उतना ही विश्वास है. मेरे पर यदि कोई प्रश्न आता है, तो संगठन जांच कमेटी बनाएं और जांच कराए. हमारे जिले में बड़े नेता मौजूद हैं या बाहर से जांचकर्ता आएं. यदि जांच कमेटी को लगे कि मैं संगठन से बाहर गया हूं, तो मुझे बर्खास्त कर दें. मैं खुद ही इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन मैं अभी किसी के दबाव में आकर इस्तीफा नही दूंगा'.
नीलू राजपूत ने कहा कि, 'इसमें एक नहीं पूरे 12 पार्षदों की गलती है. हम एक-दूसरे को संभाल नहीं पाए. मैं इस गलती को स्वीकारता हूं. इसका मतलब ये भी नहीं कि तुरंत इस्तीफा दे दिया जाए. इस पर विचार किया जाए. व्यक्तिगत राय ली जाए कि आखिर क्या गलती हुई है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'जो भी बड़े नेता तय करेंगे वो किया जाएगा. मैं संघर्ष करके यहां तक पहुंचा हूं'.