जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सांसद को जान से मारने की धमकी दी है. फोन रात में उस वक्त आया था, जब सांसद बास्तानार ब्लॉक के दौरे से वापस आ रहे थे. अज्ञात व्यक्ति ने खुद को नक्सली बताकर उन्हें फोन कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है. जिसके बाद सांसद ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही लोहंडीगुड़ा थाने में की है. लोहंडीगुड़ा पुलिस आरोपी के फोन नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.
सांसद दीपक बैज ने बताया कि बीती रात जिस वक्त वे बास्तानार ब्लॉक का दौरा कर लौट रहे थे, उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें तीन बार फोन किया. चौथी बार फोन उठाने पर उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उसने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. धमकीभरा फोन आने के बाद सांसद दीपक बैज ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है.
पढ़े: छत्तीसगढ़ : कभी बाघिन की वजह से लॉकडाउन हुए थे बस्तर के 25 गांव
लोहंडीगुड़ा के SDOP ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर सांसद ने आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात आरोपी ने फोन पर खुद को नक्सली बताकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस जानकारी के आधार पर एक टीम गठित की गई है. जिसका नेतृत्व लोहंडीगुड़ा के थाना प्रभारी कर रहे हैं. अज्ञात फोन नंबर को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बस्तर सांसद दीपक बैज को धमकी भरे फोन आ चुके है. हालांकि यह नक्सलियों की करतूत है या नहीं इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.