जगदलपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को नियमों का पालन करने और बेवजह बाहर न निकलने की समझाइश दे रहा है. लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि, बीते 6 से 7 महीनों में करीब 4 हजार 358 लोगों पर यातायात नियमों को तोड़ने को लेकर करीब 17 लाख रुपए चालान के माध्यम से वसूले गए हैं. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. कोरोना काल के दौरान हुई कार्रवाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अपनी सेहत और कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कितने गंभीर हैं.
पढ़ें: हाथी ने गर्भवती महिला को कुचला, मौके पर मौत
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अब तक 4 हजार 358 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है. इनसे 17 लाख रुपए चालान के माध्यम से वसूले गए हैं. इसे सरकारी कोषालय में जमा किया जा चुका है. इस चालान की कार्रवाई में मुख्य रूप से बिना मास्क लगाए घूमने वाले, नो पार्किंग में गाड़ी खड़े करने वाले , नशे में वाहन चलाने वाले, तीन सवारी में घूमने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले, बिना लाइसेंस और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले लोग शामिल हैं.
पढ़ें: शराब दुकान का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, जानकारी के बाद भी दुकान खोलने का आरोप !
कई नाबालिग बच्चों को भी वाहनों के साथ पकड़ा गया था. उनके पालकों को थाना बुलाकर विशेष अभियान के तहत प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जा रही है. यातायात प्रभारी ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोगों को इस कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए समझाइश भी दी जा रही है. वहीं बेवजह घर से निकलने वाले और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यातायात प्रभारी ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई को जारी रखा जाएगा.