ETV Bharat / state

जहां खोए थे साथी, 20 साल बाद बस्तर पुलिस वहीं बिछा रही सड़कों का जाल

लाल आतंक से घिरे बस्तर में जवान न केवल फ्रंटफुट पर खड़े होकर नक्सलियों का सामना कर रहे हैं, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

jawans constructing road
बदलाव की सड़क
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में तैनात जवान न सिर्फ नक्सली मोर्च पर जंग लड़ रहे हैं, बल्कि उनके सामने विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाना भी बड़ी चुनौती है. कौन नहीं जानता कि सुदूर ग्रामीण अंचलों में मौत के मुंह में खड़े जवानों के लहू से कितनी सड़कें रंगी गई हैं, लेकिन हमारे वीरों के हौसले ऐसे नहीं कि टूट जाएं. 20 साल के अंधेरे को छांटकर यहां उम्मीदों का नया रास्ता बना है. ETV भारत की ये रिपोर्ट आपको उसी रास्ते पर लेकर चल रही है.

सड़कों की नेटवर्किंग से बैकफुट पर नक्सली

पिछले चार दशक से बस्तर में पसरे नक्सलवाद ने यहां के जनजीवन ही नहीं बल्कि पीढ़ियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. न सुविधाएं पहुंची और न बच्चे-युवा नया सवेरा देख पा रहे थे. गोली, बम, बारूद की गंध में बस्तर ने अपने सांस्कृतिक विकास को खोया है. तेजी से बदलती दुनिया में बस्तर के पैर नक्सलवाद की बेड़ियों में बंधे रहे. सरकारों ने चाहा भी कि ऐसे क्षेत्रों में सड़कें बनाई जाएं, जिससे नई रोशनी को रास्ता मिले और इसी कोशिश में भारत मां के कई सपूतों को जान गंवानी पड़ी.

special-story-on-bastar-police-who-are-constructing-roads-in-naxal-prone-areas
बस्तर में विकास से होगा नक्सलियों का खात्मा

पांच जिले को जोड़ेगी ये सड़क

आज बस्तर में मुख्य सड़कें सहित छोटे-छोटे गांव तक पहुंचने वाली सड़कों का लगभग 700 किलोमीटर का जो जाल दिखाई पड़ता है, उसके पीछे सुरक्षा बलों की एक अहम भूमिका है. इन सड़कों में सबसे महत्वपूर्व हैं वो सड़क जिसे नक्सलियों ने 20 साल पहले पूरी तरह से आवागमन ठप कर बर्बाद कर दिया था.

Road construction in Naxgarh
ITBP के जवानों ने सड़क का करवाया निर्माण

ये सड़क मुख्यतः नारायणपुर के सघन जंगलों से होते हुए दंतेवाड़ा जिले के बारसूर को जोड़ती थी. इससे दंतेवाड़ा, बस्तर,बीजापुर, नारायणपुर आने जाने में आसानी होती थी. इसके साथ ही नारायणपुर से भानुप्रतापपुर होते हुए सीधे राजनांदगांव को बस्तर से जोड़ती थी, लेकिन नक्सलियों की करतूतों की वजह से यहां से आना-जाना बंद हो गया था. ये रास्ता ठप हो गया था.

Road construction in Naxgarh
नक्सलगढ़ में चमचमाती सड़क

पढ़ें- 'लोन वर्राटू' अभियान से लाल आतंक को झटका, 20 दिनों में 28 नक्सलियों ने डाले हथियार

20 साल बाद फिर जगी उम्मीद की किरण

20 साल के बाद अब यह सड़क फिर से निर्माण की ओर अग्रसर है. पुलिस विभाग के मुताबिक इस साल के अंत तक रोड बना ली जाएगी. इस सड़क का निर्माण पुलिस महकमे के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती है. और इसमें कोई दो राय नहीं कि पुलिस महकमे ने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि वह कर दिखाया जो कर पाना कल तक असंभव माना जाता था.

Road construction in Naxgarh
नक्सगढ़ में सड़क निर्माण

24 जवानों ने दी है इस सड़क के लिए शहादत

लगभग 130 किलोमीटर लंबी ये सड़क आने वाले समय में इन 5 जिलों के लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी. इन सड़कों के निर्माण की रक्षा को लेकर पुलिस महकमे के अब तक 24 जवानों ने शहादत दी है. केवल यही सड़क नहीं बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर की दो दर्जन से अधिक रोड ऐसी हैं, जहां लाल आतंक ने कब्जा कर रखा है. यहां भी पुलिस महकमे ने सुरक्षाबलों की मदद से न सिर्फ इन सड़कों की मरम्मत करवाई बल्कि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर ग्रामीणों के लिए एक जीवनरेखा भी तैयार कर दिया.

special-story-on-bastar-police-who-are-constructing-roads-in-naxal-prone-areas
बस्तर में तैनात सैनिकों ने सड़क का निर्माण करवाया

पढ़ें- SPECIAL: नक्सल'गढ़' में खींचतान, किसे मिलेगी दंडकारण्य की कमान ?

ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

बस्तर आईजी ने बताया कि पुलिस संभाग ने पूरी तरह से सड़कों का जाल बिछाने के लिए इसे चुनौती के रूप में लेकर कई सड़कों का निर्माण कार्य कर रही है. आईजी ने कहा कि इन सड़कों के बनने से न सिर्फ नक्सली बैकफुट पर रहेंगे बल्कि सबसे ज्यादा फायदा वहां के स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा. इन्हीं सड़कों के जरिए ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही विकास पहुंचेगी.

IED ब्लास्ट से जाती है कई जवानों की जान

इन सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान हर साल पुलिस के जवान नक्सलियों द्वारा सड़कों के आस-पास लगाए गए IED भारी मात्रा में बरामद करते हैं. हर साल 140 से अधिक IED बरामद कर इसे डिफ्यूज किया जाता है. वहीं हर साल 60 से 70 IED ब्लास्ट होते हैं, जिनकी चपेट में आकर जवान शहीद हो जाते हैं या फिर घायल हो जाते हैं. जवानों के अलावा आम जनता समेत मवेशी भी कई बार इस IED की चपेट में आ जाते हैं जिनसे उनकी मौत हो जाती है.

फिलहाल इन चुनौतियों के बीच पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गंगा को बहाने के लिए सड़कों का जाल बिछाया है और अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने वीर सपूत जवानों की बदौलत ही यह संभव हो पाया है. इसलिए तो देश कहता है जय जवान .

जगदलपुर: बस्तर में तैनात जवान न सिर्फ नक्सली मोर्च पर जंग लड़ रहे हैं, बल्कि उनके सामने विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाना भी बड़ी चुनौती है. कौन नहीं जानता कि सुदूर ग्रामीण अंचलों में मौत के मुंह में खड़े जवानों के लहू से कितनी सड़कें रंगी गई हैं, लेकिन हमारे वीरों के हौसले ऐसे नहीं कि टूट जाएं. 20 साल के अंधेरे को छांटकर यहां उम्मीदों का नया रास्ता बना है. ETV भारत की ये रिपोर्ट आपको उसी रास्ते पर लेकर चल रही है.

सड़कों की नेटवर्किंग से बैकफुट पर नक्सली

पिछले चार दशक से बस्तर में पसरे नक्सलवाद ने यहां के जनजीवन ही नहीं बल्कि पीढ़ियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. न सुविधाएं पहुंची और न बच्चे-युवा नया सवेरा देख पा रहे थे. गोली, बम, बारूद की गंध में बस्तर ने अपने सांस्कृतिक विकास को खोया है. तेजी से बदलती दुनिया में बस्तर के पैर नक्सलवाद की बेड़ियों में बंधे रहे. सरकारों ने चाहा भी कि ऐसे क्षेत्रों में सड़कें बनाई जाएं, जिससे नई रोशनी को रास्ता मिले और इसी कोशिश में भारत मां के कई सपूतों को जान गंवानी पड़ी.

special-story-on-bastar-police-who-are-constructing-roads-in-naxal-prone-areas
बस्तर में विकास से होगा नक्सलियों का खात्मा

पांच जिले को जोड़ेगी ये सड़क

आज बस्तर में मुख्य सड़कें सहित छोटे-छोटे गांव तक पहुंचने वाली सड़कों का लगभग 700 किलोमीटर का जो जाल दिखाई पड़ता है, उसके पीछे सुरक्षा बलों की एक अहम भूमिका है. इन सड़कों में सबसे महत्वपूर्व हैं वो सड़क जिसे नक्सलियों ने 20 साल पहले पूरी तरह से आवागमन ठप कर बर्बाद कर दिया था.

Road construction in Naxgarh
ITBP के जवानों ने सड़क का करवाया निर्माण

ये सड़क मुख्यतः नारायणपुर के सघन जंगलों से होते हुए दंतेवाड़ा जिले के बारसूर को जोड़ती थी. इससे दंतेवाड़ा, बस्तर,बीजापुर, नारायणपुर आने जाने में आसानी होती थी. इसके साथ ही नारायणपुर से भानुप्रतापपुर होते हुए सीधे राजनांदगांव को बस्तर से जोड़ती थी, लेकिन नक्सलियों की करतूतों की वजह से यहां से आना-जाना बंद हो गया था. ये रास्ता ठप हो गया था.

Road construction in Naxgarh
नक्सलगढ़ में चमचमाती सड़क

पढ़ें- 'लोन वर्राटू' अभियान से लाल आतंक को झटका, 20 दिनों में 28 नक्सलियों ने डाले हथियार

20 साल बाद फिर जगी उम्मीद की किरण

20 साल के बाद अब यह सड़क फिर से निर्माण की ओर अग्रसर है. पुलिस विभाग के मुताबिक इस साल के अंत तक रोड बना ली जाएगी. इस सड़क का निर्माण पुलिस महकमे के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती है. और इसमें कोई दो राय नहीं कि पुलिस महकमे ने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि वह कर दिखाया जो कर पाना कल तक असंभव माना जाता था.

Road construction in Naxgarh
नक्सगढ़ में सड़क निर्माण

24 जवानों ने दी है इस सड़क के लिए शहादत

लगभग 130 किलोमीटर लंबी ये सड़क आने वाले समय में इन 5 जिलों के लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी. इन सड़कों के निर्माण की रक्षा को लेकर पुलिस महकमे के अब तक 24 जवानों ने शहादत दी है. केवल यही सड़क नहीं बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर की दो दर्जन से अधिक रोड ऐसी हैं, जहां लाल आतंक ने कब्जा कर रखा है. यहां भी पुलिस महकमे ने सुरक्षाबलों की मदद से न सिर्फ इन सड़कों की मरम्मत करवाई बल्कि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर ग्रामीणों के लिए एक जीवनरेखा भी तैयार कर दिया.

special-story-on-bastar-police-who-are-constructing-roads-in-naxal-prone-areas
बस्तर में तैनात सैनिकों ने सड़क का निर्माण करवाया

पढ़ें- SPECIAL: नक्सल'गढ़' में खींचतान, किसे मिलेगी दंडकारण्य की कमान ?

ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

बस्तर आईजी ने बताया कि पुलिस संभाग ने पूरी तरह से सड़कों का जाल बिछाने के लिए इसे चुनौती के रूप में लेकर कई सड़कों का निर्माण कार्य कर रही है. आईजी ने कहा कि इन सड़कों के बनने से न सिर्फ नक्सली बैकफुट पर रहेंगे बल्कि सबसे ज्यादा फायदा वहां के स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा. इन्हीं सड़कों के जरिए ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही विकास पहुंचेगी.

IED ब्लास्ट से जाती है कई जवानों की जान

इन सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान हर साल पुलिस के जवान नक्सलियों द्वारा सड़कों के आस-पास लगाए गए IED भारी मात्रा में बरामद करते हैं. हर साल 140 से अधिक IED बरामद कर इसे डिफ्यूज किया जाता है. वहीं हर साल 60 से 70 IED ब्लास्ट होते हैं, जिनकी चपेट में आकर जवान शहीद हो जाते हैं या फिर घायल हो जाते हैं. जवानों के अलावा आम जनता समेत मवेशी भी कई बार इस IED की चपेट में आ जाते हैं जिनसे उनकी मौत हो जाती है.

फिलहाल इन चुनौतियों के बीच पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गंगा को बहाने के लिए सड़कों का जाल बिछाया है और अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने वीर सपूत जवानों की बदौलत ही यह संभव हो पाया है. इसलिए तो देश कहता है जय जवान .

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.