ETV Bharat / state

Bastar News: जगदलपुर में एक सांप की वजह से आधे शहर की बिजली गुल, जानिये पूरा माजरा - सांप की वजह से आधे शहर की बिजली गुल

बस्तर में हाई वोल्टेज 11 केवी लाइन के बिजली खंबे में सांप चढ़ गया. सांप की वजह से खंबे में शार्ट सर्किट हो गया. जिसके चलते आधे जगदलपुर शहर की बिजली गुल हो गई. कई घंटे की मेहनत के बाद जाकर कर्मचारियों ने फाल्ट को खोजा और सुधारा. कड़ी मशक्कत के बाद शहर में बिजली वापस आई. short circuit in high voltage line due to snack

short circuit in high voltage line due to snack
सांप की वजह से आधे शहर की बिजली गुल
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: बस्तर में तेज आंधी-तूफान की वजह से बिजली हमेशा गुल तो रहती ही थी. लेकिन इस बार एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल हाई वोल्टेज 11 केवी के बिजली खंबे में विशालकाय सांप चढ़ गया, जिसकी वजह से खंबे में शाॅर्ट सर्किट हो गया. इस घटना की वजह से आधे जगदलपुर शहर में घंटों बिजली गुल रहा. हादसे की वजह से खंबे में लगा ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

घंटों फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कर्मचारी: नवतपा के दूसरे ही दिन अचानक दोपहर के वक्त आधे जगदलपुर शहर की बिजली गुल हो गई. इससे एकाएक सभी लोग गर्मी से हलकान हो गए. लोगों की शिकायत के बाद जगदलपुर बिजली विभाग के कर्मचारियों को शहर के प्रभावित इलाकों में फाल्ट ढूंढने और ठीक करने के लिए रवाना किया गया. कर्मचारियों ने घंटों मेहनत की, सभी सर्किट को भी चेक किया. लेकिन फाल्ट तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कर्मचारी भी परेशान हो गए.

Bilaspur News: बिजली कटौती के खिलाफ अमर अग्रवाल का हल्ला बोल

GPM news: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे

MCB: नगर पंचायत खोंगापानी में बिजली की समस्या, भीषण गर्मी में लोग परेशान

सांप की वजह से हुआ था शाॅर्ट सर्किट: इतने में अचानक जगदलपुर बिजली विभाग के कर्मचारी की नजर शहर के जगदलपुर केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित 11 केवी के मुख्य लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर पर पड़ी. जहां एक सांप चढ़ गया था और सांप की वजह से शाॅर्ट सर्किट हुआ था. वहां का ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया था और सांप की भी मौत हो गई थी. ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर विभाग के अन्य उपकरण मुख्य लाइन में पहुंचाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद शहर में बिजली वापस आई और शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली.

दरअसल गर्मी से बचने के लिए अधिकतर लोग कूलर और पंखे का सहारा लेते हैं. बिजली गुल होने से शहरवासी काफी परेशान थे, उन्हें कुछ घटों बाद राहत मिली. लेकिन एक सांप ने आधे शहरवासियों की नींदे उड़ा दी थी.

बस्तर: बस्तर में तेज आंधी-तूफान की वजह से बिजली हमेशा गुल तो रहती ही थी. लेकिन इस बार एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल हाई वोल्टेज 11 केवी के बिजली खंबे में विशालकाय सांप चढ़ गया, जिसकी वजह से खंबे में शाॅर्ट सर्किट हो गया. इस घटना की वजह से आधे जगदलपुर शहर में घंटों बिजली गुल रहा. हादसे की वजह से खंबे में लगा ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

घंटों फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कर्मचारी: नवतपा के दूसरे ही दिन अचानक दोपहर के वक्त आधे जगदलपुर शहर की बिजली गुल हो गई. इससे एकाएक सभी लोग गर्मी से हलकान हो गए. लोगों की शिकायत के बाद जगदलपुर बिजली विभाग के कर्मचारियों को शहर के प्रभावित इलाकों में फाल्ट ढूंढने और ठीक करने के लिए रवाना किया गया. कर्मचारियों ने घंटों मेहनत की, सभी सर्किट को भी चेक किया. लेकिन फाल्ट तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कर्मचारी भी परेशान हो गए.

Bilaspur News: बिजली कटौती के खिलाफ अमर अग्रवाल का हल्ला बोल

GPM news: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे

MCB: नगर पंचायत खोंगापानी में बिजली की समस्या, भीषण गर्मी में लोग परेशान

सांप की वजह से हुआ था शाॅर्ट सर्किट: इतने में अचानक जगदलपुर बिजली विभाग के कर्मचारी की नजर शहर के जगदलपुर केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित 11 केवी के मुख्य लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर पर पड़ी. जहां एक सांप चढ़ गया था और सांप की वजह से शाॅर्ट सर्किट हुआ था. वहां का ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया था और सांप की भी मौत हो गई थी. ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर विभाग के अन्य उपकरण मुख्य लाइन में पहुंचाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद शहर में बिजली वापस आई और शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली.

दरअसल गर्मी से बचने के लिए अधिकतर लोग कूलर और पंखे का सहारा लेते हैं. बिजली गुल होने से शहरवासी काफी परेशान थे, उन्हें कुछ घटों बाद राहत मिली. लेकिन एक सांप ने आधे शहरवासियों की नींदे उड़ा दी थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.