जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना से आज दूसरी मौत की पुष्टि हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने इसकी पुष्टि की है. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है, जो जिले के लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के पोटलपारा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे डिमरापाल अस्पताल लाया गया था. इस दौरान उसकी कोरोना जांच भी की गई थी. जानकारी के मुताबिक अस्पताल लाने के वक्त युवक की हालत काफी गंभीर थी. जिसके बाद आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के पोटलापारा में रहने वाले 25 साल के युवक की अस्पताल में लाने के बाद कोरोना जांच की गई थी. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन युवक के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. युवक कोरोना वायरस के संपर्क में कैसे आया, इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पढ़ें : SPECIAL: राजनांदगांव का 'भारत छोड़ो आंदोलन' कनेक्शन, मजदूरों की रही अहम भूमिका
19 साल की छात्रा की कोरोना से मौत
वहीं बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है. 1 महीने पहले 19 साल की छात्रा की भी कोरोना से मौत हो गई थी. हालांकि युवती ने रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था, लेकिन वह जगदलपुर की ही रहने वाली थी. वहीं दूसरा मामला लौंहडीगुड़ा से आया है. बताया जा रहा है कि युवक को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, हालांकि सही समय पर युवक को अस्पताल लाने से उसकी जान बच सकती थी, लेकिन जबतक उसे अस्पताल लाया गया उसकी तबियत काफी बिगड़ चुकी थी. फिलहाल प्रशासन युवक की मौत के बाद लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के पोटलापारा एरिया को सील करने की तैयारी कर रहा है.