जगदलपुर:प्रदेश के राजस्व मंत्री और बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर गए हुए हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. बुधवार को उन्होंने दंतेवाड़ा के कलेक्ट्रेट में बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसके बाद वे जगदलपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के कलेक्ट्रेट में तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की और 3 जिलों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि डीएमएफ फंड से जिले में नए कार्यों की स्वीकृति दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क, पेयजल और कुपोषण मुक्त बस्तर पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि इस बार फंड की कमी नहीं है और तीन जिलों में रुके हुए विकास कार्य पूरे किए जाएंगे. इसके साथ ही नए कार्य भी शुरू होंगे. इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़े: कांकेर: राजस्थान में फंसे युवाओं पर जयसिंह अग्रवाल ने दिया ये बयान
मंत्री ने कहा कि बस्तर को कुपोषण मुक्त करने के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 5 तरह की सब्जियां खिलाई जा रही है. इससे बस्तर संभाग के तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कुपोषण के प्रतिशत में कमी आई है. वहीं बस्तर में चल रही राज्य शासन की इस योजना को प्रदेश में लागू करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल बस्तर संभाग में कुपोषण का प्रतिशत ज्यादा है इसलिए अभी इस योजना को केवल बस्तर संभाग में लागू किया गया है और जरूरत पड़ने पर प्रदेश में लागू किया जाएगा.