जगदलपुर: संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बीजापुर के नक्सल पीड़ित बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल बीजापुर के आवापल्ली निवासी संतोष इरपा और भीमसेन इरपा जो बिलासपुर के एकलव्य विद्यालय के छात्र हैं, कोरोना महामारी की वजह से अपने घर पर ही हैं. इनके सामने पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या थी.
स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लासेज़ चल रही हैं, लेकिन आर्थिक दिक्कतों के कारण दोनों भाई मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. परिवार में पिता और बड़े भाई को पहले ही नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. ऐसे में मदद के लिए भटक रहे दोनों भाई संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मिले.
SPECIAL: संकट में बस्तर दशहरा, रथ के लिए लकड़ी नहीं देने की जिद पर अड़े ग्रामीण
दोनों भाइयों को दिलाई नई किताबें और मोबाइल
दोनों भाई बड़ी उम्मीद लेकर रेखचंद जैन के पास पहुंचे और विधायक ने भी उन्हें निराश नहीं किया. रेखचंद जैन ने तत्काल बीजापुर कलेक्टर और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारीयों से संपर्क कर उन्हें नई किताबें और मोबाइल दिलवाया. साथ ही भविष्य में भी पढ़ाई में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. संसदीय सचिव के तत्काल मदद पहुंचाए जाने से दोनों भाइयों के चेहरे पर चमक आ गई. दोनों भाइयों ने मदद के लिए विधायक को तहेदिल से धन्यवाद दिया है.