जगदलपुर: बस्तर में बीते चार-पांच दिनों से अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से देर रात तक बस्तर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड से सबका बुरा हाल है. सबसे ज्यादा बुरा हाल है फुटपाथ पर सो रहे लोगों का. उनके लिए यह ठंड मुसीबत बनकर टूट रही है. रहने के लिए आसरा नहीं होने की वजह से शहर के कई विक्षिप्त लोग सड़क के किनारे या मंदिर परिसर के किनारे इस कड़कड़ाती ठंड में सोने को मजबूर हैं.
ETV भारत ने फुटपाथ पर सो रहे कुछ ऐसे ही लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए उनके पास न तो कंबल है और न ही नगर निगम की ओर से कोई ठिकाना दिया गया है. लिहाजा उनके पास जो कुछ भी है, उससे ही वे ठंड से बचने को मजबूर हो रहे हैं. दंतेश्वरी मंदिर परिसर के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रह रहे लोगों ने बताया कि उनके साथ कुल 12 लोग वहां रह रहे हैं. जिनमें 4 महिलाएं हैं और बाकी पुरुष हैं. इन पुरुषों में ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति हैं. सुबह मंदिर खुलने से उन्हें खाने-पीने की चीजें तो मिल जाती हैं, लेकिन शाम होते ही ठंड की चिंता सताने लगती है. उनके पास जो कुछ भी है, उसी के जरिए वे ठंड से बचने की कोशिश करते हैं.
पढ़ें: सरगुज़ा में शीतलहर: हवाओं ने बढ़ाई ठंड, मैनपाट में 3.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
रैन बसेरे में सहारा देने की कर रहे मांग
जगदलपुर नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था तो की है, लेकिन गीली लकड़ी देने की वजह से उसमें आग नहीं लग पाती और आग रातभर भी नहीं जल पाती. लिहाजा देर रात होते ही वे ठंड की वजह से ठिठुरने लगते हैं. मजबूरन ठंड में ठिठुरकर रह रहे इन लोगों ने नगर निगम से कंबल और रैन बसेरे में ठिकाना देने की मांग की है.
केवल चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था
नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में केवल 4 जगहों को ही चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिनमें महारानी अस्पताल, दंतेश्वरी मंदिर परिसर, नया बस स्टैंड और माड़िया चौक शामिल हैं, लेकिन अलाव के लिए ऐसी लकड़ियां रखी गई हैं, जो आधी जलने के बाद बुझ जाती हैं.
जिला और निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
नगर निगम आयुक्त का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन बढ़ती ठंड को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है. इससे बचाव के लिए अलाव के साथ-साथ फुटपाथ पर रह रहे लोगों को कंबल भी वितरण किया जा रहा है. वहीं देर रात भी जिले के कलेक्टर एसपी और प्रशासन की टीम ने कुछ जगहों पर लोगों को कंबल और गर्म कपड़े भी बांटे. वहीं ठंड से निपटने के लिए आयुक्त ने सारे इंतजाम कर लेने का दावा भी किया.