ETV Bharat / state

जगदलपुर : BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप - Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिसपर बस्तर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बस्तर BJYM ने जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका.

protest of Bharatiya Janata Yuva Morcha
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : राजधानी रायपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिसपर बस्तर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बस्तर BJYM ने जमकर नारेबाजी की. BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला

भाजयुमो के अध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री निवास के सामने इतनी बड़ी संख्या में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी एक बेरोजगार युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. जिस तरह से कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा करती नहीं दिखाई दे रही है. जिसके चलते बेरोजगार युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया है.

पढ़ें-आत्मदाह की कोशिश मामला: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

रजनीश ने कहा कि अगर सरकार अपने किए गए वादे को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती तो आने वाले दिनों में भाजयुमो बेरोजगार युवाओं के साथ उनका हक दिलाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेगी. भाजयुमो ने धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के 2 जगहों पर सीएम का पुतला दहन किया है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि सीएम हाउस के सामने सोमवार को धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश थी. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धमतरी ने इस संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के लिए अनुविभागीय विभागीय दंडाधिकारी धमतरी को नियुक्त किया गया है. कलेक्टर धमतरी ने जांच के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है.

जगदलपुर : राजधानी रायपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिसपर बस्तर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बस्तर BJYM ने जमकर नारेबाजी की. BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला

भाजयुमो के अध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री निवास के सामने इतनी बड़ी संख्या में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी एक बेरोजगार युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. जिस तरह से कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा करती नहीं दिखाई दे रही है. जिसके चलते बेरोजगार युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया है.

पढ़ें-आत्मदाह की कोशिश मामला: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

रजनीश ने कहा कि अगर सरकार अपने किए गए वादे को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती तो आने वाले दिनों में भाजयुमो बेरोजगार युवाओं के साथ उनका हक दिलाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेगी. भाजयुमो ने धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के 2 जगहों पर सीएम का पुतला दहन किया है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि सीएम हाउस के सामने सोमवार को धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश थी. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धमतरी ने इस संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के लिए अनुविभागीय विभागीय दंडाधिकारी धमतरी को नियुक्त किया गया है. कलेक्टर धमतरी ने जांच के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.