जगदलपुर: बस्तर में भी तीज त्योहारों के बाद से अब एक बार फिर से करोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले दो महीने में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होने के बाद, एक बार फिर से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. अब वार्ड वार लोगों की जांच फिर से एक बार शुरू कर दी गई है. शहर के 48 वार्डों में कोरोना जांच के लिए निगम प्रशासन और स्वास्थ विभाग की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के नोडल अधिकारी वनीष दुबे ने बताया कि राज्य शासन और जिला प्रशासन की ओर से आदेश मिलने के बाद शहर के 48 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाकर, पूरे वार्ड वासियों की कोरोना जांच की जा रही है.
पढ़ें: जगदलपुर एयरपोर्ट में कोरोना की एंट्री, एक यात्री पाया गया पॉजिटिव
1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 200 से ज्यादा संक्रमित
छोटे-छोटे वार्डो को 1 दिन के लिए और क्षेत्रफल के हिसाब से बड़े वार्डों को 2 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर, यहां कोरोना जांच की जा रही है. बीते 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक हुए जांच में 200 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित रमैया वार्ड से मिले हैं.
मार्च महीने से अब तक शहरी क्षेत्र में 3 हजार मरीज
वनीष दुबे ने बताया कि मार्च महीने से अब तक पूरे शहर के 48 वार्डों में 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को घर में आइसोलेट होने की हिदायत दी गई है. वहीं जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है, उन्हें हॉस्पिटल रेफर किया जा रहा है.