जगदलपुर: कोरोना संक्रमण से बस्तरवासियों को बचाने के लिए NCC कैडेट्स ने शहर के महारानी अस्पताल परिसर में सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही बुधवार को कैडेट्स और मेजर ने मोमेंटो देते हुए डॉक्टर्स को गॉड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया. वहीं डॉक्टर्स और स्टाफ ने कहा कि 'इस सम्मान को काफी यादगार बना दिया है'.
दरअसल NCC के कैडेट्स पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत बुधवार को NCC के कैडेट्स ने महारानी अस्पताल में सभी कोरोना वॉरियर्स का फूलों से स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को NCC के कैडेट्स ने मेजर ने मोमेंटो भी दिया.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल
डॉक्टर्स और स्टॉफ का हुआ सम्मान
सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. वही अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी ने NCC के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. डॉ जोशी ने कहा कि '35 साल के उनके कार्यकाल में यह पहली बार है, जब उन्होंने इस बीमारी को देखा है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिन रात उनके स्टाफ मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में उनका सम्मान करना सभी स्टाफ के लिए गर्व की बात है'. डॉ. जोशी ने अस्पताल परिवार की ओर से NCC कैडेट्स को धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में गर्ल्स बटालियन NCC परचनपाल, सी जी बटालियन धरमपुरा व NCC के अधिकारीगण मौजूद रहे.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल
सेना ने किया था सम्मान
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर्स, स्वास्थय विभाग की टीम, पुलिस, मीडियाकर्मी अपना काम बखूबी निभा रहे हैंं. जिसके लिए लोग सभी का सम्मान कर रहे हैं.वहीं रविवार 3 मई को कोरोना वॉरिर्यस के सम्मान पर भारतीय वायु सेना और थल सेना ने देश के कई शहरों में पुष्पवर्षा किया. कोरोना कर्मवीरों को सलामी दी गई. इसके साथ ही लोगों ने जनता कर्फयू पर भी कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया था.