जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को मात देते हुए 18 हजार 853 मतों से जीत दर्ज किया है. बेंजाम को बधाई देने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस जीत का श्रेय चित्रकोट की जनता को दिया है.
अब होगा क्षेत्र का विकास
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के बस्तर सांसद के साथ ही चित्रकोट के विधायक कांग्रेस के बनने से क्षेत्र का विकास होगा और बस्तर विकास के नए आयाम गढ़ेगा. वहीं भाजपा द्वारा षड्यंत्र रचने के सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास कोई और मुद्दा नहीं है और यही वजह है कि भाजपा इस तरह के आरोप लगा रहे हैं और कांग्रेस के इस जीत को भाजपा पचा नहीं पा रही.
कांग्रेस ने ढहाया बीजेपी का अंतिम किला
अब कांग्रेस का चित्रकोट, बस्तर, जगदलपुर, नारायणपुर, केशकाल, कोंडागांव, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, कोंटा, बीजापुर और दंतेवाड़ा विधानसभा सीटों पर कब्जा हो गया है. पहले उपचुनाव में दंतेवाड़ा में बीजेपी के हारने के बाद अब चित्रकोट उपचुनाव से भी बीजेपी का सफाया हो गया है.