ETV Bharat / state

बस्तर के मजदूरों की जल्द होगी वापसी, विधायक रेखचंद ने जारी किए आंकड़े - लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों

लॉकडाउन में फंसे बस्तर के कई मजदूरों की जानकारी मीडिया के माध्यम से दी गई है. इसके बाद विधायक रेखचंद जैन ने मजदूरों की लिस्ट मंगवाकर उन्हें वापस लाने की तैयारी में जुट गए हैं.

Bastar migrant laborers trapped in lockdown
विधायक रेखचंद
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में फंसे बस्तर के प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर विधायक रेखचंद जैन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

विधायक रेखचंद ने जारी किए आंकड़े

दरअसल, दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए बस्तर के ग्रामीणों के सही आंकड़े प्रशासन के पास नहीं होने की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ. विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मजदूरों के आंकड़े जारी किए और उनके सकुशल वापसी के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर भी जानकारी दी.

'मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए'

विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए जिलेभर के मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए हैं. सर्वे के दौरान पता चला कि जिले के कुल 6082 मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए थे. इनमें से 5021 मजदूर अपने संसाधनों और कुछ प्रशासन के संसाधनों से वापस अपने गांव लौट चुके हैं. इनकी वापसी की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने इन्हें जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, जहां इनके खाने-पीने और अन्य चीजों की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

पढ़ें : रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'विष्णु' के हाथ में कमल की कमान, ऐसा है राजनीतिक सफर

मजदूरों को वापस लाने की कवायद तेज

विधायक ने बताया कि 1000 से अधिक मजदूर अभी भी लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. उन्हें लाने की भी कवायद तेज कर दी गई है. वापस पहुंचे मजदूरों में 1657 मजदूर रेड जोन से आए हैं और 1450 मजदूर ऑरेंज जोन से आए हैं. वहीं 1914 मजदूर ग्रीन जोन से वापस बस्तर पहुंचे हैं. सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. विधायक ने बताया कि जिले में कुल 485 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से पहुंचे मजदूर को भी रखा गया है.

विधायक ने जनता से की अपील

जगदलपुर में करोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विधायक ने जनता से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें. मास्क पहनकर घर से निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन करें.

जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में फंसे बस्तर के प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर विधायक रेखचंद जैन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

विधायक रेखचंद ने जारी किए आंकड़े

दरअसल, दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए बस्तर के ग्रामीणों के सही आंकड़े प्रशासन के पास नहीं होने की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ. विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मजदूरों के आंकड़े जारी किए और उनके सकुशल वापसी के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर भी जानकारी दी.

'मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए'

विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए जिलेभर के मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए हैं. सर्वे के दौरान पता चला कि जिले के कुल 6082 मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए थे. इनमें से 5021 मजदूर अपने संसाधनों और कुछ प्रशासन के संसाधनों से वापस अपने गांव लौट चुके हैं. इनकी वापसी की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने इन्हें जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, जहां इनके खाने-पीने और अन्य चीजों की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

पढ़ें : रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'विष्णु' के हाथ में कमल की कमान, ऐसा है राजनीतिक सफर

मजदूरों को वापस लाने की कवायद तेज

विधायक ने बताया कि 1000 से अधिक मजदूर अभी भी लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. उन्हें लाने की भी कवायद तेज कर दी गई है. वापस पहुंचे मजदूरों में 1657 मजदूर रेड जोन से आए हैं और 1450 मजदूर ऑरेंज जोन से आए हैं. वहीं 1914 मजदूर ग्रीन जोन से वापस बस्तर पहुंचे हैं. सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. विधायक ने बताया कि जिले में कुल 485 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से पहुंचे मजदूर को भी रखा गया है.

विधायक ने जनता से की अपील

जगदलपुर में करोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विधायक ने जनता से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें. मास्क पहनकर घर से निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन करें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.