जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मजदूर यूनियन संघ और संयुक्त मजदूर संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का लगातार बस्तर के लोग विरोध कर रहे हैं. स्टील प्लांट के मुख्य द्वार पर मजदूर यूनियन संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरों ने प्लांट में पूरी तरह से काम बंद रखा.
इस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि केंद्र सरकार बस्तर के लोगों के साथ छलावा करने में तुली हुई है. सरकार ने पहले तो नगरनार में किसानों की 30 हेक्टेयर से भी ज्यादा जमीन ले ली. साथ ही सभी प्रभावित किसानों को प्लांट में नौकरी देने की बात कही, लेकिन निर्माणाधीन इस स्टील प्लांट में अब तक घाटे-फायदे का काम ही शुरू नहीं हुआ है. इससे पहले ही केंद्र सरकार इसका निजीकरण करने में जुट गई हैं.
![MLA Rekhachand Jain accused the central government of cheating](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-congressplantnijikaranvirodh-pkg-7205404_07092020142201_0709f_1599468721_703.jpg)
जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
मजदूरों ने प्लांट में काम बंद रखा
रेखचंद जैन ने कहा कि NMDC प्रबंधन ने निजीकरण के लिए हामी भर दिया है, लेकिन किसी कीमत में भी NMDC स्टील प्लांट का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. इधर संयुक्त मजदूर संगठन के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने प्लांट में काम बंद रखा.
![labour union protest against privatization of NMDC steel plant in jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-congressplantnijikaranvirodh-pkg-7205404_07092020142201_0709f_1599468721_1005.jpg)
NMDC प्लांट के निजीकरण का विरोध, सांसद ने कहा- सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे लड़ाई
राजीव शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के आह्वान पर लगातार कांग्रेस पार्टी संयुक्त मजदूर संगठन के साथ है. साथ ही यहां के प्रभावित ग्रामीणों और किसानों के साथ निजीकरण का विरोध कर रही है.उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे नगरनार NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के पक्ष में हैं या विपक्ष में हैं.
बस्तर की जनता के साथ बीजेपी कर रही खिलवाड़
राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर में लगातार निजीकरण का विरोध कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के लोग इस निजीकरण के मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई हैं. ऐसे में उनको चाहिए कि बस्तर की जनता के साथ हो रहे खिलवाड़ पर अपनी भूमिका स्पष्ट करे. इस दौरान मजदूर यूनियन संघ, विधायक रेखचंद जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे.