ETV Bharat / state

जगदलपुर में लॉकडाउन रिटर्न: SP ने जनता से की सतर्क रहने की अपील

बस्तर में कोरोना के बढ़ते केस के बाद गुरुवार 23 जुलाई की शाम से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. बस्तर SP ने ETV भारत के माध्यम से जगदलपुर की जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है और नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

lockdown
शाम 5 बजे के बाद लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए गुरुवार शाम 5 बजे से जिले में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें कि 23 जुलाई से 30 जुलाई तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा. जिसके तहत अब आज से नगर निगम के शहर के सभी संस्था सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुले रह सकेंगे. वहीं शाम 5 बजे के बाद लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही मास्क को भी अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है. बस्तर SP ने ETV भारत के माध्यम से जगदलपुर की जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है और नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

जगदलपुर में लॉकडाउन

बस्तर SP ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए इसके रोकथाम और बचाव के लिए 23 जुलाई से 30 जुलाई तक शाम 5 बजे के बाद जिला प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. शाम 5 बजे से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी. पुलिस शाम 5 बजे के बाद बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में बैगा युवक ने लगाई फांसी

E-पास के जरिए से ही लोग दूसरे जिलों में कर सकते हैं प्रवेश

SP ने कहा कि शहर के सभी संस्थानों के संचालकों को भी शाम 5 बजे तक अपनी संस्थानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी अगर कोई संस्थान खुली रहती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं E-पास के जरिए से ही लोग दूसरे जिलों में प्रवेश कर सकेंगे.

3 आरक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
SP ने जानकारी देते हुए बताया कि भानपुरी थाना में भी 3 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद भानपुरी थाना को सील कर दिया गया है. फिलहाल थाने का सभी काम को बस्तर चौकी से संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा थाना के अन्य स्टाफ की भी कोरोना टेस्ट किया गया है.

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए गुरुवार शाम 5 बजे से जिले में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें कि 23 जुलाई से 30 जुलाई तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा. जिसके तहत अब आज से नगर निगम के शहर के सभी संस्था सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुले रह सकेंगे. वहीं शाम 5 बजे के बाद लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही मास्क को भी अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है. बस्तर SP ने ETV भारत के माध्यम से जगदलपुर की जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है और नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

जगदलपुर में लॉकडाउन

बस्तर SP ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए इसके रोकथाम और बचाव के लिए 23 जुलाई से 30 जुलाई तक शाम 5 बजे के बाद जिला प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. शाम 5 बजे से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी. पुलिस शाम 5 बजे के बाद बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में बैगा युवक ने लगाई फांसी

E-पास के जरिए से ही लोग दूसरे जिलों में कर सकते हैं प्रवेश

SP ने कहा कि शहर के सभी संस्थानों के संचालकों को भी शाम 5 बजे तक अपनी संस्थानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी अगर कोई संस्थान खुली रहती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं E-पास के जरिए से ही लोग दूसरे जिलों में प्रवेश कर सकेंगे.

3 आरक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
SP ने जानकारी देते हुए बताया कि भानपुरी थाना में भी 3 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद भानपुरी थाना को सील कर दिया गया है. फिलहाल थाने का सभी काम को बस्तर चौकी से संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा थाना के अन्य स्टाफ की भी कोरोना टेस्ट किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.