जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद इसराइल हक बताया जा रहा है. वक्फ बोर्ड में धांधली करने के आरोपियों में से एक मोहम्मद इसराइल भी शामिल है, जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. आखिरकार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वक्फ बोर्ड में करोड़ों की धांधली करने के मामले में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है. जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं.
Lockdown: केशकाल में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर की ओर से अब्दुल वहाब खान ने जगदलपुर कोतवाली में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के कार्यकारिणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें 2011 से 2019 के बीच आर्थिक अनियमितता और छल कर कमेटी के साढ़े तीन करोड़ से अधिक की राशि का गबन करने का आरोप लगाया था. मामले की जांच में कमेटी के 6 सदस्यों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों पर घोटाले का आरोप, मामला दर्ज
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि इस मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मंगलवार को चौथे आरोपी को भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गबन के मामले में अभी भी दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के अनुसार दो मुख्य आरोपी सलीम रजा और अताउर रहमान अब भी फरार हैं, जिन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात सीएसपी ने की है. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.