जगदलपुर: जम्मू कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर बस्तर में भी जश्न मनाया गया. भाजपा के सभी विंग के साथ स्थानीय लोगों ने शहर के शीरासार चौक में तिरंगा लहराने के साथ ही नारे लगाकर खुशी जाहिर की.
इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. दरसअल 5 अगस्त को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव की जानकारी दी. वैसे ही बस्तरवासी भी खुशी से झूम उठे. खुशी जाहिर करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शहर के सीरासार चौक में इकट्ठा हुए और जमकर आतिशबाजी की.
पढ़ें- अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पारित
'आतंकवाद में लगेगी लगाम'
इस दौरान बस्तवासीयों ने कहा कि 'सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख राज्य बनेगा और वहां आतंकवाद पर लगाम लगेगी. साथ ही दोहरी नागरिकता खत्म होने से एक देश एक नागरिकता का सपना भी पूरा होगा.