ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापा - जगदलपुर में इनकम टैक्स टीम का छापा

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापा पड़ा है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी के घर आईटी की टीम पहुंची है. जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा. कोरबा में वाशरी घोटाले मामले में आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. सरगुजा में भी सहायक खनिज अधिकारी के घर छापा पड़ा है.

इनकम टैक्स टीम का छापा
इनकम टैक्स टीम का छापा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

रायपुर\बिलासपुर\जगदलपुर\कोरबा\सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बिलासपुर में भी सेंट्रल आईटी की छापामार करवाई चल रही है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के आवास में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. इस करवाई में आईटी की 6 सदस्यीय टीम पहुंची बिलासपुर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. यहां ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड अफसर के आवास पर आईटी की टीम पहुंची है. दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. एनके सुर 4 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं. रिटायर्ड होने के दौरान जांजगीर जिले में पदस्थ थे.

जगदलपुर में माइनिंग विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ जगदलपुर के रामा रेजिडेंसी के नजदीक किराए के मकान पर रह रहे. अफसर के घर दबिश देने पहुंची करीब 3 घंटे से अधिक तक जांच और पूछताछ कर रही टीम ने मीडिया को बाहर ही रोक रखा. सीआरपीएफ जवानों ने उनका मकान घेर रखा था और मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से अफसरों ने इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम सामान्य सभा में हंगामा

कोरबा में आईटी की टीम: कोरबा कोल वाशरी घोटाले मामले में आयकर विभाग की यह सतत छापामार कर कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है. जिसके तार माइनिंग ऑफिसर तक जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल जांच में टीम को क्या कुछ मिला यह स्पष्ट नहीं है.

सहायक खनिज अधिकारी के घर रेड: सरगुजा में भी सहायक खनिज अधिकारी के घर पर आईटी का छापा पड़ा है. जिले के सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के घर कार्यवाही चल रही है. घर के अंदर कई अधिकारी मौजूद हैं.

रायपुर\बिलासपुर\जगदलपुर\कोरबा\सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बिलासपुर में भी सेंट्रल आईटी की छापामार करवाई चल रही है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के आवास में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. इस करवाई में आईटी की 6 सदस्यीय टीम पहुंची बिलासपुर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. यहां ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड अफसर के आवास पर आईटी की टीम पहुंची है. दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. एनके सुर 4 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं. रिटायर्ड होने के दौरान जांजगीर जिले में पदस्थ थे.

जगदलपुर में माइनिंग विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ जगदलपुर के रामा रेजिडेंसी के नजदीक किराए के मकान पर रह रहे. अफसर के घर दबिश देने पहुंची करीब 3 घंटे से अधिक तक जांच और पूछताछ कर रही टीम ने मीडिया को बाहर ही रोक रखा. सीआरपीएफ जवानों ने उनका मकान घेर रखा था और मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से अफसरों ने इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम सामान्य सभा में हंगामा

कोरबा में आईटी की टीम: कोरबा कोल वाशरी घोटाले मामले में आयकर विभाग की यह सतत छापामार कर कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है. जिसके तार माइनिंग ऑफिसर तक जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल जांच में टीम को क्या कुछ मिला यह स्पष्ट नहीं है.

सहायक खनिज अधिकारी के घर रेड: सरगुजा में भी सहायक खनिज अधिकारी के घर पर आईटी का छापा पड़ा है. जिले के सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के घर कार्यवाही चल रही है. घर के अंदर कई अधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.