जगदलपुर: बस्तर में तैनात अर्धसैनिक सीआरपीएफ दिव्यांग बच्चों के लिए एक नई पहल की जा रही है, जिसके तहत CRPF दिव्यांग बच्चों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देगी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, आनन्दप्रकाश माहेश्वरी ने ग्रुप केन्द्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रंगारेड्डी में (NCDE) का उद्घाटन किया. दिव्यांगों के उत्थान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से द्विव्यांगों को एनसीडीई में आमंत्रित किया है.
CRPF के डिप्टी कमांडेड राजीव राय ने बताया कि CRPF ने कोशिश है. दिव्यांगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके, ताकि वे अपनी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण ग्रहण कर आत्मनिर्भर बन सकें. अपने आपको आर्थिक रूप से सशक्त कर सकें. इसी कार्यक्रम के तहत बस्तर रेन्ज के अंतर्गत एक दिव्यांग का चयन किया गया है, जो बस्तर के धुर नक्सली प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के कुंआकोंडा के मास्टर विशाल कुमार हैं.
पढ़ें:मिसाल: महासमुंद का ये दिव्यांग बना दूसरों का सहारा, 4 बेरोजगारों को दिया रोजगार
विशाल समाज में अपना योगदान दे सके
विशाल को हवाई जहाज के माध्यम से ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ रंगारेड्डी मे भेजा जा रहा है, ताकि वह वहां जाकर अपने इच्छा अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सके. साथ ही अपनी क्षमता आंकलन कर सक्षम बन सके और समाज में अपना योगदान दे सके.
पढ़ें:अंधे होने के बावजूद ओडिशा के सुरेश खेती से जुड़कर पेश कर रहे मिसाल
दिव्यांग बच्चों पर होने वाले खर्च सीआरपीएफ उठाएगी
डिप्टी कमांडेड राजीव राय ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बस्तर में मौजूद दिव्यांग, कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित है. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के पहले दौर में विशाल कुमार को भेजा जा रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे बस्तर में अन्य दिव्यांग जनों को चयनित कर उन्हें भी रंगारेड्डी भेजा जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों पर होने वाले सारे खर्च सीआरपीएफ उठाएगी.