बस्तर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर (Health Minister TS Singh Deo visit Bastar ) पहुंच रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान वे विकास कार्यों का भूमिपूजन और अस्पतालों का निरीक्षण भी करेंगे. अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात करेंगें. पिछले 4 से 5 महीने बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं.
पहले दिन समीक्षा बैठक में शामिल: पहले दिन स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव डिमरापाल अस्पताल में नये बिलडिंग का भूमिपूजन करेंगे. अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात करेंगें. जिसके बाद कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जगदलपुर के सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वेजगदलपुर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें: बस्तर दशहरा के लिए इस साल 86 लाख रुपये का बजट
महारानी अस्पताल का करेंगे निरीक्षण: अपने प्रवास के दूसरे दिन शहर के पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. जिसके बाद महारानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंह देव कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव शंकर राव, श्रीमती सरला तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और सुशीला बघेल पार्षद के निवास जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी और प्रशासन ने पूरी की तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर और प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. पिछले 4 से 5 महीने बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं.