जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन होने के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के हर अफसर और जवान अब इस प्रतीक चिन्ह को अपनी वर्दी पर लगाएंगे. पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों अपनी वर्दी की बांयी भुजा पर यह नया प्रतीक चिन्ह लगाएंगे.पुलिसकर्मी की ड्रेस का यह अहम हिस्सा होगा. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने शहर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में सभी सहायक आरक्षकों से लेकर पुलिस के अफसरों की बाएं भुजा में प्रतीक चिन्ह लगाकर सलामी ली.
जब ग्रामीणों के बीच पहुंचे SP-कलेक्टर्स सहित खुद IG, विकास कार्यों की दी जानकारी
इस दौरान बस्तर आईजी ने बताया कि 19 साल बाद छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिला है, जो बहुत ही गर्व और खुशी की बात है. आईजी ने कहा कि आज सहायक आरक्षक से लेकर सभी रैंक के अधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह लगाकर औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत की. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला है. अब वर्दी के साथ प्रतीक चिन्ह पुलिस वर्दी की शान बढ़ाएगी.
![Chhattisgarh Police symbol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7986425_2.jpg)
![IG took salute with a logo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7986425_3.jpg)
बलौदाबाजार: खुद को अफसर बताकर 5 लाख रुपयों की रिश्वत मांगने वाला ASI सस्पेंड
छत्तीसगढ़ पुलिस की खाकी पर लगा चार चांद
प्रतीक चिन्ह में गहरे नीले रंग के ढाल में सुनहरे बॉर्डर के साथ अशोक चिन्ह, सूर्य प्रगति चक्र और बाइसन हॉर्न बना हुआ है. साथ ही परित्राणम साधुनाम सहित गठन वर्ष 2000 है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जगदलपुर में अधिकारी कर्मचारियों की वर्दी पर खुद यह चिन्ह लगाया.
![Chhattisgarh Police symbol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7986425_1.jpg)