ETV Bharat / state

जगदलपुर: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी में पथराव, नशे में धुत आरोपी गिरफ्तार - jagdalpur news

जगदलपुर में दो भाईयों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर युवक ने हमला करते हुए तोड़फोड़ की. हमले के बाद पुलिस ने नशे में धुत युवक को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.

drunk youth in a police car broke into a dispute in jagdalpur
पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: दो भाईयों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के वाहन पर युवक ने हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद पुलिस ने नशे में धुत आरोपी युवक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

बोधघाट टीआई राजेश मरई ने बताया कि वह थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शांति नगर में दो भाई आपस में मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचने के बाद बोधघाट टीआई ने दोनों भाईयों को समझाइश दी. इसी बीच दोनों भाईयों में से एक युवक वहां से चला गया, लेकिन 10 मिनट के बाद अचानक वह युवक रॉड लेकर पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगा. इसे देखते ही पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक नशे में होने की वजह से पुलिस को उसे सम्भालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें- रायपुर: आउटर इलाकों में बढ़ रही लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा बाइक

जानकारी मिलने पर ज्यादा पुलिसबल को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक के कुछ परिजनों ने भी पुलिस के साथ झूमाझटकी करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई है.

जगदलपुर: दो भाईयों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के वाहन पर युवक ने हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद पुलिस ने नशे में धुत आरोपी युवक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

बोधघाट टीआई राजेश मरई ने बताया कि वह थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शांति नगर में दो भाई आपस में मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचने के बाद बोधघाट टीआई ने दोनों भाईयों को समझाइश दी. इसी बीच दोनों भाईयों में से एक युवक वहां से चला गया, लेकिन 10 मिनट के बाद अचानक वह युवक रॉड लेकर पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगा. इसे देखते ही पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक नशे में होने की वजह से पुलिस को उसे सम्भालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें- रायपुर: आउटर इलाकों में बढ़ रही लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा बाइक

जानकारी मिलने पर ज्यादा पुलिसबल को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक के कुछ परिजनों ने भी पुलिस के साथ झूमाझटकी करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.