जगदलपुर: शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के तस्करी के मामले में बस्तर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. ( Drug smuggling accused arrested )
कहां का है मामला : कोतवाली (Kotwali Police Station)टीआई एमन साहू ने बताया कि ''बीते कल शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के कुम्हारपारा चौक में दो युवक अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर खड़े हुए है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई.इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तुरंत ही मौके पर के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए कुम्हारपारा में खड़े दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया.''
ये भी पढ़ें- जगदलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म
तलाशी लेने में मिला नशे का सामान : पकड़ने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ करते हुए उनके बैग की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस ने युवकों के बैग से 100 नग मालेनेट सिरप, 224 नग पीवॉन स्पास प्लस कैप्सूल्स और 160 नग अल्पराजोलम टेबलेट बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 17 हजार से ज्यादा आंकी गई है. प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों भावेश वर्मा उर्फ राजा और सत्यनारायण सोनी उर्फ बाबू सोनी को गिरफ़्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों इन नशीली दवाइयों की तस्करी करने के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. (Jagdalpur crime news)