ETV Bharat / state

IMPACT: हरित क्रांति योजना में हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

हरित क्रांति योजना के तहत बस्तर के ग्रामीण इलाकों को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पौधे लगाने के साथ ही ट्री-गार्ड बनवाए थे. लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही थी. ETV भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद कलेक्टर ने SDM से जवाब मांगा है.

corruption in harit kranti yojana
हरित क्रांति योजना
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में जुलाई महीने में शुरू हुई हरित क्रांति योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है. पौधरोपण योजना के तहत खरीदा गया ट्री-गार्ड रख-रखाव के अभाव में कबाड़ में तब्दील हो गया है. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाई और खबर का असर देखने को मिला. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर एसडीएम को आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने 7 दिनों के अंदर अव्यवस्थित तरीके से फेंके गए ट्री-गार्ड के संबंध में जानकारी मांगी है.

corruption in harit kranti yojana
कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

दरअसल, बस्तर ब्लॉक के घाट लोहंगा गांव के पास नेशनल हाईवे में मनरेगा के तहत स्वसहायता समूह ट्री गार्ड बना रहा है, जिसे सड़क किनारे फेंक दिया गया था. लाखों रुपए की लागत से खरीदे गए ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर पूरी तरह से खराब हो गए. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने एक बार फिर से इसे बना लेने या नए ट्री-गार्ड खरीदने की बात कही और शासन के लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

पढ़ें- जगदलपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हरित क्रांति योजना, जिम्मेदारों ने कहा- 'गलती में करेंगे सुधार'


कई ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर हुए खराब

ETV भारत ने जब प्रमुखता से यह खबर दिखाई, तो खुद कलेक्टर ने वृक्षारोपण के तहत 450 रुपए प्रति नग के हिसाब से खरीदे गए इन ट्री-गार्ड की जानकारी ली. तब पता चला कि कई ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर खराब हो गए हैं, जो अब उपयोग में नहीं रहे.

कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

इस लापरवाही के लिए बस्तर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर ब्लॉक के SDM को प्रतिवेदन जारी कर अवस्थित तरीके से रखें ट्री-गार्ड के संबंध में 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. मामले की जानकारी लगते ही सीईओ ने सड़क किनारे फेंके गए ट्री-गार्ड को पंचायत के लोगों के जरिए लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा सड़क किनारे फेंके गए ट्री-गार्ड को वहां से उठाकर व्यवस्थित तरीके से रखने का काम किया जा रहा है.

जगदलपुर: बस्तर में जुलाई महीने में शुरू हुई हरित क्रांति योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है. पौधरोपण योजना के तहत खरीदा गया ट्री-गार्ड रख-रखाव के अभाव में कबाड़ में तब्दील हो गया है. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाई और खबर का असर देखने को मिला. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर एसडीएम को आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने 7 दिनों के अंदर अव्यवस्थित तरीके से फेंके गए ट्री-गार्ड के संबंध में जानकारी मांगी है.

corruption in harit kranti yojana
कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

दरअसल, बस्तर ब्लॉक के घाट लोहंगा गांव के पास नेशनल हाईवे में मनरेगा के तहत स्वसहायता समूह ट्री गार्ड बना रहा है, जिसे सड़क किनारे फेंक दिया गया था. लाखों रुपए की लागत से खरीदे गए ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर पूरी तरह से खराब हो गए. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने एक बार फिर से इसे बना लेने या नए ट्री-गार्ड खरीदने की बात कही और शासन के लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

पढ़ें- जगदलपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हरित क्रांति योजना, जिम्मेदारों ने कहा- 'गलती में करेंगे सुधार'


कई ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर हुए खराब

ETV भारत ने जब प्रमुखता से यह खबर दिखाई, तो खुद कलेक्टर ने वृक्षारोपण के तहत 450 रुपए प्रति नग के हिसाब से खरीदे गए इन ट्री-गार्ड की जानकारी ली. तब पता चला कि कई ट्री-गार्ड बरसात में भीग कर खराब हो गए हैं, जो अब उपयोग में नहीं रहे.

कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

इस लापरवाही के लिए बस्तर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर ब्लॉक के SDM को प्रतिवेदन जारी कर अवस्थित तरीके से रखें ट्री-गार्ड के संबंध में 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. मामले की जानकारी लगते ही सीईओ ने सड़क किनारे फेंके गए ट्री-गार्ड को पंचायत के लोगों के जरिए लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा सड़क किनारे फेंके गए ट्री-गार्ड को वहां से उठाकर व्यवस्थित तरीके से रखने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.