ETV Bharat / state

बस्तर में सीएम बघेल: बच्चों के साथ खेला गिल्ली डंडा, बस्तर फाइटर्स का हौसला बढ़ाया - Bhupesh encouraged Bastar Fighters

CM Joins Muriya Darbar in Bastar Dussehra मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा खास रहा. उन्होंने बस्तरवासियों को 173 करोड़ से ज्यादा के 89 विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने मुरिया दरबार में शिरकत की. बस्टर फाइटर्स का हौसला बढ़ाया. खास बात यह रही हि सीएम ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल गिल्ली डंडा खेल का लुत्फ भी उठाया.

बस्तर में सीएम बघेल
बस्तर में सीएम बघेल
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदगलपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में बस्तर दशहरा की मुख्य रस्म मुरिया दरबार (main ritual of Bastar Dussehra Muria Darbar) में शिरकत की. उन्होंने मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन, पुजारी, सिरहा, गुनिया सभी से समस्या जानी. उनकी समस्या का समाधान कर घोषणाएं भी की.

यह भी पढ़ें: Bastar Dussehra 2022 :मुरिया दरबार में सीएम भूपेश ने दी कई सौगातें

भूपेश बघेल ने मांझी चालकी सहित बस्तर दशहरे के आयोजन से जुड़े सदस्यों के पोशाक के लिए 5 लाख 11 हजार रुपये की राशि दी. शहीद हरचंद के नाम पर तोकापाल शासकीय महाविद्यालय का नाम करने की घोषणा की. जरकरण भतरा के नाम पर बकावण्ड शासकीय महाविद्यालय का नामकरण करने की भी घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर क्लब में मांझी चालकी और अन्य दशहरा समिति के लोगों के साथ भोजन भी किया.

बस्तर में सीएम बघेल

मुरिया दरबार के बाद मुख्यमंत्री भूमि पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बस्तर के 14 समाज के लोगों को भूमि पट्टा दिया. मुख्यमंत्री ने बस्तर फाइटर्स के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. छत्तीसगढ़ ओलंपिक को बढ़ावा देने मैदान में गिल्ली डंडा का खेल भी खेला.

भूपेश बघेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि '' पिछली सरकार की लापरवाही की वजह से आज आरक्षण मामले में सरकार के खिलाफ फैसला आया है. अगर समय से ननकीराम कंवर कमेटी की जांच रिपोर्ट पेश कर दी जाती तो यह फैसला नहीं आता. खुद की गलती के बावजूद भाजपा अब धरना कर रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार पीछे नहीं हटेगी. हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान में लिखा है, जो मंडल आयोग की सिफारिश की है, वो सब हम लागू करेंगे.''

जगदगलपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में बस्तर दशहरा की मुख्य रस्म मुरिया दरबार (main ritual of Bastar Dussehra Muria Darbar) में शिरकत की. उन्होंने मांझी चालकी, मेम्बर मेम्बरीन, पुजारी, सिरहा, गुनिया सभी से समस्या जानी. उनकी समस्या का समाधान कर घोषणाएं भी की.

यह भी पढ़ें: Bastar Dussehra 2022 :मुरिया दरबार में सीएम भूपेश ने दी कई सौगातें

भूपेश बघेल ने मांझी चालकी सहित बस्तर दशहरे के आयोजन से जुड़े सदस्यों के पोशाक के लिए 5 लाख 11 हजार रुपये की राशि दी. शहीद हरचंद के नाम पर तोकापाल शासकीय महाविद्यालय का नाम करने की घोषणा की. जरकरण भतरा के नाम पर बकावण्ड शासकीय महाविद्यालय का नामकरण करने की भी घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर क्लब में मांझी चालकी और अन्य दशहरा समिति के लोगों के साथ भोजन भी किया.

बस्तर में सीएम बघेल

मुरिया दरबार के बाद मुख्यमंत्री भूमि पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बस्तर के 14 समाज के लोगों को भूमि पट्टा दिया. मुख्यमंत्री ने बस्तर फाइटर्स के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. छत्तीसगढ़ ओलंपिक को बढ़ावा देने मैदान में गिल्ली डंडा का खेल भी खेला.

भूपेश बघेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि '' पिछली सरकार की लापरवाही की वजह से आज आरक्षण मामले में सरकार के खिलाफ फैसला आया है. अगर समय से ननकीराम कंवर कमेटी की जांच रिपोर्ट पेश कर दी जाती तो यह फैसला नहीं आता. खुद की गलती के बावजूद भाजपा अब धरना कर रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार पीछे नहीं हटेगी. हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान में लिखा है, जो मंडल आयोग की सिफारिश की है, वो सब हम लागू करेंगे.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.