जगदलपुर: कोरोना काल के बीच प्रवासी मजदूरों के बस्तर आने का सिलसिला जारी है. सरकार सभी मजदूरों को घर लाने में पूरा खर्च उठाने की बात भी कह रही है, लेकिन केरल में काम कर रहे मजदूर बबलू कश्यप की सरकारी व्यवस्था नहीं होने पर अपने खर्च से बस्तर पहुंचा, जिसे देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर तक रुपए भिजवाए हैं. मजदूर ने सीएम का आभार व्यक्त किया है.
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के दौरान प्रवासी मजदूर बबलू की वीडियो कॉल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब बात हुई, तब उसने अपनी परेशानी बताई. बबलू ने बताया कि केरल से आने गांव तक आने में उनके 6 हजार खत्म हो गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर से बबलू के क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर उसे 6 हजार रुपए की राशि देने को कहा, जो सोमवार को उसे मिल गई.
बबलू ने सीएम से बताई आपबीती
बबलू ने बताया कि वह केरल में प्लंबर का काम करता था. उसे वहां मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया था, जिसके बाद जैसे-तैसे वहां पैसे की व्यवस्था कर बस्तर पहुंचा. यहां उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासी मजदूरों से बात की, तो उसने अपनी व्यथा बताई थी.
बबलू कश्यप को मिली राहत
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के माध्यम से बबलू कश्यप की क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद 6 हजार रुपये का चेक दिया. उसके कहा कि इस पैसों से उसकी बहुत मदद हो जाएगी.