जगदलपुर: बस्तर वासियों को जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए सीधे विमान सेवा की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे.
जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से शुरू की जा रही इस नई विमान सेवा से बस्तर वासियों को अब जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए सीधे विमान सेवा का लाभ मिल सकेगा. जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एयरपोर्ट में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें- SPECIAL: फ्लाइट शुरू होने के 3 महीने बाद रायपुर एयरपोर्ट में किस तरह की है व्यवस्थाएं, जानें
कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बस्तर और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि यह विमान सेवा 5 अगस्त को शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से तारीख को आगे बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया गया है. अब 21 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ करेंगे.
72 सीटर विमान भरेगा उड़ान
उड़ान योजना के तहत एलाइंस एयर कंपनी का 72 सीटर विमान हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 21 सितंबर के बाद अब हर रोज इस उड़ान सेवा का लाभ बस्तर वासियों को मिल सकेगा.