जगदलपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और रमैय्या वार्ड के पार्षद योगेंद्र पांडे को धमकी भरा खत मिला है. यह खत डाक के जरिए उनके घर तक पहुंचा. इस खत में उन्हें परिणाम भुगतने जैसी बातें लिखी हुई है. पत्र मिलने के बाद योगेंद्र पांडे ने बस्तर के एसपी दीपक झा से मुलाकात कर उनसे शिकायत की और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
योगेंद्र पांडे ने बताया कि सुभाष वार्ड में स्थित उनके निवास पर सफाई कामगारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था और वे इसकी तैयारी में जुटे हुए थे. इसी दौरान करीब 11 बजे पोस्टमैन घर पहुंचा और उसने यह लेटर दिया. इसे खोलने पर लाल स्याही मे धमकी भरा पत्र था और इसमें भेजने वाले का नाम भी नहीं है.
पढ़ें-बस्तरः विश्वविद्यालय के छात्रों उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एसपी ने कही कार्रवाई की बात
उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है. एक बार तो फोन पर उन्हें धमकी मिली थी. लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. योगेन्द्र पांडे ने एसपी से मुलाकात कर सारी बातें उन्हें बताई, साथ ही उनसे सुरक्षा की भी मांग की है. इधर बस्तर एसपी ने शिकायत पत्र मिलने के बाद इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही हैं. साथ ही उनके सुरक्षा की मांग पर एसपी ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखने की बात भी कही.