जगदलपुर : बस्तर में पर्यटन उद्योग को पंख लगते दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद 2022 में पर्यटकों ने बस्तर का रुख किया है. इसमें देशी और विदेशी दोनों सैलानी शामिल हैं सबसे ज्यादा पर्यटक बस्तर की नेचुरल ब्यूटी को पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि कांगेर वैली नेशनल पार्क में 66 हजार से ज्यादा पर्यटक अब तक पार्क एरिया घूम चुके (Kanger Valley national park tourism ) हैं. कांगेर वैली नेशनल पार्क यहां की प्राचीन गुफाओं और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है. कांगेर वैली पार्क प्रबंधन ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई अलग एक्टिविटीज और नई साइट को भी खोला है जिसकी वजह से टूरिस्ट कांगेर नेशनल पार्क ज्यादा तादाद में पहुंच रहे हैं.
टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश : Home Stay Amcho Bastar Project नए पर्यटन क्षेत्रों और कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने से पर्यटन व्यवसाय में नई रंगत दिखाई दे रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से शुरू की गई विस्टाडोम और दक्षिण बस्तर में नए पर्यटन केंद्रों के खोले जाने से पर्यटन व्यवसाय को और गति मिलेगी. बड़ी तादाद में प्राइवेट ऑपरेटर भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं. जिससे टूरिज्म को फायदा मिल रहा है.
कांगेर वैली की सुंदरता ने पर्यटकों को मोहा : कांगेर वैली नेशनल पार्क को करीब ने निहारने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि '' सभी पर्यटकों की पहली पसंद बस्तर है. बिलासपुर के पहुंचे पर्यटक विजय खलखो ने बताया कि पहले बस्तर के बारे में बहुत कुछ सुना था. लेकिन बस्तर पहुंचने के बाद उनकी सोच से बढ़कर अद्भुत जलप्रपात है. इतना खूबसूरत यह जलप्रपात है कि लोग यहां अपने आप खिंचे चले आते हैं. और वे भी दोबारा बस्तर अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे.''
वहीं चारामा से बस्तर लगातार पहुंचने वाले पर्यटक रामप्रसाद बैन ने बताया कि '' वे लगभग 20 सालों से बस्तर पहुंचते हैं. बस्तर की खूबसूरती ऐसी है कि वे बार बार खींचे चले आते हैं. क्योंकि प्रकृति और ईश्वर ने बस्तर की खूबसूरती को रचने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.'' Bastar tourism news