बस्तर: bastar crime news बस्तर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां पुलिस के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं. जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गई है. लंबे समय से फरार चल रहे 39 स्थाई वारंटियों को बस्तर पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया. इसके अलावा बस्तर पुलिस बीते 1 सप्ताह में 90 स्थाई वारंटियों को न्यायालय में पेश कर चुकी है.
विशेष अभियान के तहत पकड़े गए फरार अपराधी: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "बस्तर जिले में ऐसे अपराधी जो अपराधिक घटनाओं में संलिप्त होकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनके खिलाफ़ न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था. ऐसे फरार अपराधियों को पेश करने के लिए बस्तर पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जसके तहत पुलिस द्बारा धरपकड़ की कारवाई भी की गई. जिसके तहत बीते 1 सप्ताह के भीतर बस्तर पुलिस ने बस्तर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से 90 स्थाई वारंटियों को पकड़ा. उन्हें न्यायालय में पेश भी किया है."
यह भी पढ़ें: बस्तर खदान हादसा: 5 लोगों का अंतिम संस्कार, ईसाई समाज के एक ग्रामीण को दफनाया गया
बस्तर जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ीं: दरअसल बस्तर जिले में बीते कुछ महीने से अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चोरी, हत्या, डकैती, मारपीट लूटपाट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस्तर पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है. अब 90 स्थाई वारंटियों को पकड़े जाने से कहीं ना कहीं बस्तर में आपराधिक घटनाएं कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.