जगदलपुर: जगदलपुर के आसना इलाके में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे 30 पर यात्री बस और मेटाडोर में आमने सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 6.30 बजे के आस पास यह सड़क हादसा हुआ. उस दौरान बस में यात्री सो रहे थे.
ऐसे हुआ हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6.30 बजे कांकेर ट्रैवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. उसी समय विपरीत दिखा से एक मेटाडोर वाहन आ रही थी. दोनों आसना हाईवे पर आकर एक दूसरे से टकरा गए. मेटाडोर के ड्राइव के साथ बस में सवार पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जगदलपुर पुलिस और एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा: दुर्घटना के बाद जगदलपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का मोर्चा संभाला. इस हादसे में बस और मेटाडोर को भारी नुकसान पहुंचा है. मेटाडोर में फंसे ड्राइवर और घायल यात्रियों को वाहन काटकर बाहर निकाला गया. फिर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है.
"सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है"- अनुरुप साहू, अस्पताल अधीक्षक, डिमरापाल अस्पताल
जगदलपुर में सड़क हादसा, 2 की मौत 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल |
जगदलपुर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव |
जगदलपुर: NH-30 पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत |
वर्ष 2022 में बस्तर रीजन में सड़क हादसों की संख्या ज्यादा थी. उसके बाद से लगातार जिला प्रशासन इलाके में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर रही है. इसके बावजूद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर पुलिस प्रशासन के दावे और रफ्तार के कहर ने इस तरह के हादसों की पोल खोल दी.