जगदलपुर: रिश्वतखोरी मामले में एक लिपिक के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई की है. आरोपी अब्दुल अजीजुर रहमान खान, रिटायर्ड कर्मी से 5 हजार की घुस लेते पकड़ा गया है. आरोपी सहायक ग्रेड 1, जिला आयुर्वेद कार्यालय जगदलपुर में पदस्थ है.
आरोपी ने एक सेवानृवित कर्मचारी से पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी. इस सूचना पर एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर ने उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा की अगुवाई में जाल बिछाया.
पढ़ें :निर्विरोध मनोनीत हुए कांग्रेस के यशवर्धन, BJP समेत 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
रंगे हाथों पकड़ा गया
आरोपी लिपिक को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है.
सत्यापन के बाद कार्रवाई
कार्रवाई के संबंध में एसीबी के डीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 'केशकाल के सुरेश ध्रुव ने अजीजुर रहमान खान की रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी को रंगे हाथों 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया.
दरअसल, सुरेश ध्रुव की मां केशकाल के विश्रामपुरी में सेविका के पद पर पदस्त थी और उनके पेंशन प्रकरण को पूर्ण करने के लिए विभाग के लिपिक लगातार रुपयों की मांग कर रहे थे.