जगदलपुर: बस्तर जिले में गौण खनिज का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. ग्रामीण अंचलों और इंद्रावती नदी के तटीय इलाकों से लगातार गौण खनिज का उत्खनन किया जा रहा है. जिससे राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर में लगातार बढ़ते अवैध उत्खनन के मामले को देखते हुए खनिज विभाग ने चित्रकोट-जगदलपुर मार्ग पर पल्ली नाका के पास 6 वाहनों को जब्त किया है.
बिना पिटपास के किया जा रहा था अवैध परिवहन
दरअसल इन वाहनों में 4 टिप्परों में रेत भरी हुई थी. वहीं 2 अन्य वाहनों में चूना पत्थर का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों से जब पिटपास मांगा, तब वाहन चालक उसे नहीं दिखा सके. जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध परिवहन का केस दर्ज कर 6 वाहनों को जब्त कर लिया है.
पढ़ें: बलौदाबाजार: अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, चक्काजाम कर किया विरोध
कई दिनों से जारी था गौण खनिज का अवैध उत्खनन
बताया जा रहा है कि ये 6 वाहन जगदलपुर के ही हैं. काफी दिनों से ये वाहन करंजी इलाके में रेत और चूना पत्थर का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे. फिलहाल खनिज विभाग की टीम ने इन 6 वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया है.
कुछ दिन पहले 8 वाहनों को किया गया था जब्त
कुछ दिन पहले भी विभाग ने ऐसे ही गौण खनिज का अवैध परिवहन करते हुए 8 वाहनों पर कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद बस्तर के खनिज माफिया लगातार गौण खनिज का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते इनके हौसले बुलंद हैं.