जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 10 प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. RTPCR जांच के दौरान 10 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 7 मजदूर हैदराबाद से और 3 मजदूर चेन्नई तमिलनाडु से वापस लौटे थे
सभी मजदूर बस्तर के अलग-अलग ग्रामीण अंचलों के निवासी है. इधर संक्रमित चारों मजदूरों को दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करने लाया जा रहा है. अब बस्तर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है. सभी मजदूर बस्तर जिले के हैं और मजदूरी करने दूसरे राज्यों में गए थे. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सेकेंड टेस्ट RTPCR जांच में चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- बलौदाबाजार: जांच नहीं होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे प्रवासी मजदूर
डिमरापाल ले जाए जा रहे हैं मजदूर
फिलहाल सभी मजदूरों को डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में लाया जा रहा है. डिमरापाल अस्पताल में कुल 18 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीज कांकेर जिले के हैं. जिसके बाद बस्तर जिले के 5 एक्टिव मरीज हैं.
हैदराबाद और चेन्नई से आए थे मजदूर
दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से गुरुवार को कुल 10 प्रवासी मजदूर का टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उक्त मरीजों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 7 मजदूर हैदराबाद से और 3 मजदूर चेन्नई तमिलनाडु से वापस लौटे थे.