बलौदाबाजार : राजीव गांधी शिक्षा मिशन और अरविंदो सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुए शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी का समापन हुआ. इसका आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया. इसमें जिले के सभी विकासखंडों से शिक्षक पहुंचे, जिनके मॉडल निवेश पर आधारित थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और आयकर विभाग के ज्वॉइंट कमिश्नर ऋतुपर्ण नामदेव पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों के बनाए शून्य निवेश पर आधारित मॉडल का निरीक्षण किया और उनके कार्यों को सराहा.
शिक्षकों को दी बधाई
कलेक्टर शिक्षकों के मॉडल से बेहद प्रभावित हुए और सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'कोई भी नवाचार वर्षों तक बना रहता है. नवाचार ऐसा होना चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें'.
पढ़ें :कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मेला समिति की बैठक
10 मॉडल चयनित
प्रदर्शनी में जिले के 10 शिक्षकों के मॉडल का चयन किया गया, जो अब राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने रायपुर जाएंगे. प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी RK वर्मा भी मौजूद रहे.