बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा शहर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में 1 ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को झांसा देने के लिए QSTIMEVIWER एप डाउनडोल करवाकर अलग अलग किस्तों मे कुल ₹1,97,000 विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाया.
ये है पूरा मामला: दरअसल, अगस्त 2020 में मामला दर्ज हुआ था कि भाटापारा की रहने वाली रिया थारानी ने एमेजॉन से कुछ समान की खरीदी की थी. जो पसंद न आने पर उसे वापस करने के लिए नेट के माध्यम से कस्टमर केयर का नम्बर निकाल कर उसमें कॉल किया. जो कि गलत नंबर था. जिसके बाद फ्रोड नंबर से रिया थारानी को QSTIMEVIWER एप डाउनलोड करने कहा गया. उसमें अपने एटीएम कॉर्ड को स्कैन करने बोला... जिसके बाद कई अलग-अलग खातों में अलग-अलग किस्तो में रिया थारानी के खाते से 1 लाख 97 हजार निकाल लिए.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Cases in Raipur: इस तरह रायपुर में हो रही साइबर ठगी
महिला को जानकरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर बलौदाबाजार एसपी दीपक झा ने टीम गठित कर साइबर सेल की सहायता से लोकेशन ट्रेस कर झारखंड पुलिस की टीम पहुंची और 7 दिनों तक कैम्प बना बड़ी मशक्कत से आरोपी सलमुद्दीन अंसारी को उसके गांव तेतरिया डंगाल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. ट्रांजेक्शन किये खातों की जांच जारी है.फिलहाल पुलिस ने अपराध क्र. 328/2020 धारा 420 और IT एक्ट के आरोपी सलमुददीन अंसारी को दुमका झारखण्ड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.