ETV Bharat / state

अंधविश्वास: बहू ने सास पर लगाया तांत्रिक के पास भेजने और पिटवाने का आरोप - अंधविश्वास

बलौदा बाजार हम लाख विकास के दावे कर लें लेकिन जब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो लगता है कि आज भी समाज किस हद तक अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा है. बिलारी गांव में बहू ने सास पर इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजने, कोड़े से मरवाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 3:33 PM IST

कसडोल थाने से कुछ दूर ही बिलारी गांव है. यहां रहने वाली महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. महिला का आरोप है कि इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने के बजाए, उसकी सास ने उसे साकरा गांव के पास रहने वाले किसी पाखंडी के पास भेज दिया. महिला ने बताया कि वहां उसके साथ इलाज के नाम पर कोड़े से मारपीट की जाती थी. साकरा गांव महासमुंद जिले में आता है.

पीड़िता
पिता के साथ दर्ज कराई शिकायत

मायके आने पर महिला ने अपनी आपबीती परिवारवालों को बताई, जिसके बाद उसके पिता ने कसडोल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कसडोल थाने में पीड़िता की रिपोर्ट तो लिखी गई लेकिन थाना प्रभारी ने पीड़िता को महासमुंद थाने में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी है.
थानों में उलझ न जाए मामला !

पीड़िता का ससुराल के साथ मायका भी कसडोल थाने में ही है. उसके साथ ये घटना महासमुंद जिले में हुई है. ऐसे में इंतजार इस बात का है कि पुलिस महिला के साथ कब तक इंसाफ करती है या फिर मामला थाने-थाने के बीच उलझ कर रह जाएगा.

कसडोल थाने से कुछ दूर ही बिलारी गांव है. यहां रहने वाली महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. महिला का आरोप है कि इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने के बजाए, उसकी सास ने उसे साकरा गांव के पास रहने वाले किसी पाखंडी के पास भेज दिया. महिला ने बताया कि वहां उसके साथ इलाज के नाम पर कोड़े से मारपीट की जाती थी. साकरा गांव महासमुंद जिले में आता है.

पीड़िता
पिता के साथ दर्ज कराई शिकायत

मायके आने पर महिला ने अपनी आपबीती परिवारवालों को बताई, जिसके बाद उसके पिता ने कसडोल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कसडोल थाने में पीड़िता की रिपोर्ट तो लिखी गई लेकिन थाना प्रभारी ने पीड़िता को महासमुंद थाने में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी है.
थानों में उलझ न जाए मामला !

पीड़िता का ससुराल के साथ मायका भी कसडोल थाने में ही है. उसके साथ ये घटना महासमुंद जिले में हुई है. ऐसे में इंतजार इस बात का है कि पुलिस महिला के साथ कब तक इंसाफ करती है या फिर मामला थाने-थाने के बीच उलझ कर रह जाएगा.

Intro:बलौदाबाजार :- इलाज के नाम पर सास ने अपनी सगी बहु को भेज दिया मार से तड़पने के लिए तांत्रिक के पास. जहा खुद को तांत्रिक समझने वाला ढोंगी पीड़िता को पुरी रात कोड़े से मार पीट करता रहा. लेकिन सास को बहु पर रतिभर तरस नही आई. जिसके पीड़ित थाने पहुच कर न्यान की गुहार लागाई है.

Body:अंधविश्वास में लोग आज भी अपनो की जिंदगी से खेलने से नही चूक रहे है. एक तरफ शासन प्रशासन झोलाछाप डॉक्टरों को भगाने में जुटे है तो वही सरकारी डॉक्टरों की अनदेखी लोगो को अंधविश्वास की शरण पर जाने पर मजबूर कर रही हैं.बात कर रहे हैं कसडोल थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम बिलारी की जहा सास हरेलिया बाई ने सास और बहू के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. पुरी घटना कुछ इस तरह है जहाँ हरेलिया की बहू सुरेखा का तबियत काफी समय से खराब चल रहा था. खराब तबियत के कारण सुरेखा काफी कमजोर हो चुकी थी. जिसे उनकी सास हरेलिया ने अस्पताल ले जाने के बजाए ग्राम साकरा से दस किलोमीटर दूर किसी पाखंडी बाबा के पास ले गई. जहा इलाज के नाम पर बहु से मारपीट करते रहे. साकरा ग्राम महासमुंद थाने अंतर्गत है. सुरेखा अपने मायका आई तो खुद के साथ हुए अनाचार की बात अपने पिता को बताई. बेटी की तकलीफ जान बाप से सही नही गई और वो सीधे कसडोल थाने सास हरेलिया और बैगा के नाम रिपोर्ट लिखाने अपनी बेटी के साथ पहुँचे. सुरेखा का ससुराल जहा बिलारी है वही मायका बलदाकछार है. जो दोनो ही गांव कसडोल थाने अंतर्गत आता हैं. कसडोल थाने में पीड़िता की रिपोर्ट तो लिखी गई लेकिन थाना प्रभारी ने पीड़िता को महासमुंद थाने में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी. जबकि पीड़ित सुरेखा का ससुराल के साथ मायका भी कसडोल थाने में ही है पीड़िता के साथ हादसा हालांकि महासमुंद थाने अंतर्गत हुआ अब देखना ये होंगा की आखिर कार महासमुंद पुलिस पीड़िता को न्याय दिला कब तक पाती है. Conclusion:जहा एक तरफ सास की अंधविश्वास के चलते सुरेखा को तकलीफों और दर्द का सामना करना पड़ा. अब देखना ये है कि सुरेखा को न्याय मिल पाता है कि नही या ढोंगी बाबा का गोरख धंधा ऐसे ही फुलता फलता रहेंगा

बाईट 01 - पीड़ित

बाईट 02 - डी. बी. उइके थाना प्रभारी कसडोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.