बलौदाबाजार: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भीषण गर्मी में पानी की समस्या बनी हुई है. मरीजों और उनके परिजनों को पीने और दूसरे कामों के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा हैं. पानी की कमी के कारण अस्पताल में कूलर की भी व्यवस्था नहीं है. इस गर्मी में सिर्फ सीलिंग पंखे के सहारे मरीज और उनके परिजनों को रहना पड़ना रहा है.
पानी के लिए भटक रहे मरीज: लवन के स्वास्थ्य केंद्र में दो बोर के सहारे पानी की आपूर्ति होती है. एक बोर में पीने के लिए साफ पानी मिलता है लेकिन वो पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. दूसरे बोर का पानी पीने योग्य तो नहीं है लेकिन दूसरे कामों के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन गर्मी बढ़ने के कारण उस बोर से भी फिलहाल पानी नहीं आ रहा है. अस्पताल में आए मरीज बताते हैं कि पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं. वार्ड 13 की पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे ने बताया कि अस्पताल में पानी के लिए परेशान होने की समस्या कोई नई नहीं हैं.
सिर्फ पीने के पानी के लिए लाया जा रहा टैंकर: अस्पताल में पानी के लिए मरीजों के भटकने की समस्या को देखते हुए फिलहाल नगर पंचायत से पीने के पानी के टैंकर मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लेकिन शौचालय और दूसरे कामों के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे शौचालयों में भी गंदगी बनी हुई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन के आईपीडी में 20 से 25 मरीज हमेशा ही भर्ती रहते हैं. ऐसे मरीज जिन्हें दो तीन दिन तक अस्पताल में रुकना पड़ता है उन्हें पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
स्वास्थ्य केन्द्र लवन के बीएमओ अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों के इंजीनियरों से चर्चा की गई हैं. बोर कराने को लेकर सहमति बनी है. 20 हजार लीटर की टंकी भी बनाई जाएगी जिसमें पानी स्टोर कर रखा जाएगा. फिलहाल अस्थायी रूप से पानी की व्यवस्था नगर पंचपायत की तरफ से की जा रही है. महीनेभर के अंदर पानी की समस्या दूर करने का दावा बीएमओ ने किया है.