ETV Bharat / state

भटगांव: किस काम का मणिकंचन केंद्र, जब खुले में फेंक रहे कचरा - राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा

स्वछता को लेकर नगर वार्डों में मणिकंचन केंद्र का निर्माण होने के बावजूद कचरों को खुले में डंप किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण बदबू और स्वास्थ्य को लेकर परेशान है.

खुले में डंप हो रहे कचरे
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:35 PM IST

भटगांव/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता को लेकर अनेक योजनाएं चला रही है. नगर वार्डों में मणिकंचन केंद्र बनाया गया है. जहां कचरों को अलग-अलग कर कम्पोस्ट खाद्य तैयार किया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत अधिकारी की लापरवाही के कारण कचरों को इकठ्ठा करने के बजाय मार्गों में डंप किया जा रहा है.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा

बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव में नगर पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सुबह होते ही हर वार्डों में पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरों को गाड़ी में डालकर लाया जाता है और मणिकंचन केंद्र में डंप किया जाता है, जिससे कचरों की छंटाई कर एक कम्पोस्ट खाद बनाया जा सके.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा
नगर पंचायत के उदासीन रवैये के चलते सड़ी गली बदबूदार कचरों को सलौनीकला मार्ग में डंप किया गया है, जिसके चलते आने-जाने वाले हर राहगीरों को बद्बू का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग में आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के गाड़ी में लाकर कचरों को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, जिससे स्वास्थ्य खराब होने का डर बना हुआ है.

पढ़े:फोन टैपिंग गलत, बनी रहे आम आदमी की निजता : टीएस सिंहदेव

अधिकारी ने दिया आश्वासन
नगर पंचायत अधिकारी मिश्रा ने बताया कि सलौनीकला मार्ग में अन्य लोगों द्वारा बदबूदार कूड़ा-कचरों को फेंका गया है, जिसे दिखवाकर सफाई करा दिया जाएगा. वास्तव में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि नगर पंचायत के गाड़ी से ही कचरा को उस रोड में डंप किया गया है.

भटगांव/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता को लेकर अनेक योजनाएं चला रही है. नगर वार्डों में मणिकंचन केंद्र बनाया गया है. जहां कचरों को अलग-अलग कर कम्पोस्ट खाद्य तैयार किया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत अधिकारी की लापरवाही के कारण कचरों को इकठ्ठा करने के बजाय मार्गों में डंप किया जा रहा है.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा

बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव में नगर पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सुबह होते ही हर वार्डों में पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरों को गाड़ी में डालकर लाया जाता है और मणिकंचन केंद्र में डंप किया जाता है, जिससे कचरों की छंटाई कर एक कम्पोस्ट खाद बनाया जा सके.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा
नगर पंचायत के उदासीन रवैये के चलते सड़ी गली बदबूदार कचरों को सलौनीकला मार्ग में डंप किया गया है, जिसके चलते आने-जाने वाले हर राहगीरों को बद्बू का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग में आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के गाड़ी में लाकर कचरों को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, जिससे स्वास्थ्य खराब होने का डर बना हुआ है.

पढ़े:फोन टैपिंग गलत, बनी रहे आम आदमी की निजता : टीएस सिंहदेव

अधिकारी ने दिया आश्वासन
नगर पंचायत अधिकारी मिश्रा ने बताया कि सलौनीकला मार्ग में अन्य लोगों द्वारा बदबूदार कूड़ा-कचरों को फेंका गया है, जिसे दिखवाकर सफाई करा दिया जाएगा. वास्तव में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि नगर पंचायत के गाड़ी से ही कचरा को उस रोड में डंप किया गया है.

Intro:एंकर - छत्तीसगढ़ सरकार जहाँ स्वछता को लेकर अनेक योजनाएं संचालित कर रही है और नगर वार्डों को स्वच्छ रखने कंचनमणि केंद्र संचालित कर रही है। तांकि  मणि कंचन केंद्र में कचरों को अलग अलग छाँट खादय तैयार कर कम्पोस्ट किया जा सकें। लेकिन नगर पंचायत अधिकारी के लापरवाही के चलते कचरों को इकठ्ठा करने के बाजाय मार्गों में डंप कर दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोग बदबू का मार झेल रहे है।

बिलाईगढ़ ब्लाक - के नगर भटगांव में नगर पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है ।
गौरतलब सुबह होते ही हर वार्डों में  पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरों को गाड़ी में डाल कचरा लाया जाता हैं साथ ही 
वार्डो में पहुँच सड़ा गला कूड़ा भी लाया जाता हैं। उन सड़े गले कूड़ा कचरों को मणि कंचन केंद्र में डंम्प किया जाता है तांकि उन कचरों का छटाई कर एक कम्पोस्ट खाद बनाया जा सके।। लेकिन नगर पंचायत भटगांव के उदासीन रवैये के चलते सड़ी गली बदबूदार कचरों को सलौनीकला मार्ग में डंम्प कर दिया गया है जिसके चलते आने जाने वाले हर राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
उसी मार्ग में आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों ने बताया की नगर पंचायत के गाड़ी में लाकर यहाँ कचरों को फेक दिया गया है जिससे स्वास्थ्य खराब होने का डर  बना हुआ है साथ ही बीमार पड़ने का भी डर बना हुआ है। 
यह बदबूदार गंदगी कचरे लंबे समय से यही पड़ा है जिसकी सफाई नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है।

Body:उस मार्ग में खास बात यह है कि रोज हजारों लोग वैष्णव हॉस्पिटल  आना जाना करते हैं और आसपास के ग्रामीणों का भटगांव आने का मुख्यमार्ग हैं।
वही दूसरी ओर नगर पंचायत अधिकारी मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां की , सलौनीकला मार्ग में अन्य लोगों द्वारा बदबूदार कूड़ा कचरों को फेका गया है जिसे मैं दिखवाकर सफाई करा देता हूँ, जबकि वास्तव में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नही बल्कि नगर पंचायत के गाड़ी से ही कचरा को उस रोड में डंम्प किया गया है जो बदबू दे रहा है।

आपको बताते चले कि बरभांठा मार्ग में मणि कंचन केंद्र बनाया गया है जहाँ कचरो को डंम्प किया जाना चाहिए तथा कम्पोस्ट तैयार कर कम्पोस्ट केंद्र में भेजी जानी चाहिए। तांकि लोगों को गंदगी और बदबू का मार न झेलनी पड़े।
ऐसे अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।
Conclusion:बाइट 1 - कुमारी बाई - स्थानीय महिला

बाइट 2 - सत्रुहन लाल यादव

बाइट 3 - प्रदीप मिश्रा - सी एम ओ -
नगर पंचायत भटगांव
Last Updated : Nov 14, 2019, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.