बलौदा बाजारः छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा. जो नये मतदाताओं के लिए खासा परेशानी का कारण बना हुआ है. निर्वाचन आयोग ने इस परेशानी को दूर करने लिए नगर पालिका मतदान जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है. जिले में निगम के कर्मचारी मतपेटी और डमी बैलेट पेपर के माध्यम से वार्ड और चौक-चौराहों पर मतदाता जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
बता दें, इससे पहले के चुनावों में EVM के माध्यम से मतदान कराया जाता था, लेकिन निर्वचान आयोग ने इस बार निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की घोषण की है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बैलेट पेपर से मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है और जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साल 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में एक बार फिर मुहर लगाकर मतदान करने का अनुभव मतदाताओं को मिलेगा.