बलौदाबाजार: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. जिले के कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानाकोनी में 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से लाइट नहीं थी. इससे ग्रामीण काफी परेशान थे. इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मामले को संज्ञान में लिया है.
मामले में कार्तिकेय गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारी को मानाकोनी की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए बताया कि गांव में पिछले 15 दिन से लाइट नहीं थी और बरसात के दिनों में बिना लाइट के अंधेरे में रहने में समस्या हो रही थी.
लाइट नहीं होने से थी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. लाइट बंद होने के कारण उन्हें आए दिन कीड़े, मकोड़े का डर सता रहा था, लेकिन अब लाइट आ गई है. अब हमें कोई परेशानी नहीं है.